टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

करतारपुर लांघे पर सियासत ना करके भारत सरकार श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस पर पंजाबीयों को दे तोहफा -पाली

आम आदमी पार्टी मालवा जोन -2 के महासचिव रविंदरपाल सिंह पाली ने कहा है कि सभी राजनीतिक पार्टीयों को करतारपुर लांघे के मुद्दे पर सियासत नही

07:19 PM Sep 22, 2018 IST | Desk Team

आम आदमी पार्टी मालवा जोन -2 के महासचिव रविंदरपाल सिंह पाली ने कहा है कि सभी राजनीतिक पार्टीयों को करतारपुर लांघे के मुद्दे पर सियासत नही

लुधियाना : आम आदमी पार्टी मालवा जोन -2 के महासचिव रविंदरपाल सिंह पाली ने कहा है कि सभी राजनीतिक पार्टीयों को करतारपुर लांघे के मुद्दे पर सियासत नही करनी चाहिए बल्कि ऑल पार्टी मीटिंग बुला कर पाकिस्तान देश से बातचीत को पहल दीं जाए। ताकि यह रास्ता श्री गुरू नानक देव जी के वर्ष 2019 में आ रहे 550वेें प्रकाश दिवस से पहले दर्शनो हेतु खुल जाए।

पाली ने कहा कि देश विदेश में बैठे पंजाबी श्री करतारपुर साहिब के दर्शनो का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। इसलिए हिंद पाक सरकारों को चाहिए कि वह करोड़ों की संख्यां में इस धार्मिक स्थान के प्रति आस्था रखने वाली संगतों की भावनो को समझे व जल्द ही इस संबंध में उचित पग उठाए।

आप नेताओं ने कांग्रेस और अकाली-भाजपा पर पंचायती राज संस्थाओं को बर्बाद करने का लगाया दोष

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा एक धार्मिक स्थान से जुड़ा होने के कारण सांझा है,इस लिए इस विषय पर जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल, पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह,पुर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल,शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल,एस जी पी सी प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल और दिल्ली गुरद्वारा प्रंबधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह जी के समेत जितने भी गुरू नानक नाम लेवा संस्थाए है,वह भारत के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री पर इस बात के लिए प्रैशर बनाए कि वह पाकिस्तान के प्रधान मंत्री से बातचीत करके श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश दिवस पर करतारपुर लांघे को खोलने का ऐलान करवा दे।

इससे बड़ा पंजाबीयों के लिए शायद कोई और तोहफा नहीं होगा। पाली ने कहा कि वह इसी विषय पर पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के को-कन्वीनर डा बलबीर सिंह से मुलाकात करके केन्द्र सरकार के समक्ष मुद्दा उठाने की अपील करेगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article