'मत कहो सुंदर उसे...', पत्नी को ब्यूटीफुल बोलने पर रेस्टोरेंट एंप्लॉयी पर भड़का उठा शख्स-VIDEO
अमेरिका के कैनसस सिटी में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कर्मचारी को महिला ग्राहक की तारीफ करना भारी पड़ गया.
यह घटना पोपेयस (Popeyes) नामक प्रसिद्ध फास्ट फूड चेन के एक आउटलेट की है. यहां एक महिला अपने पति के साथ खाने के लिए आई थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारी ने महिला का स्वागत करते हुए कहा, 'Hi, beautiful!' बस यही सुनकर महिला के पति का गुस्सा फूट पड़ा. उसने तुरंत कर्मचारी को टोकते हुए कहा, 'मेरी पत्नी को सुंदर मत कहो, ये ठीक नहीं है.'
कर्मचारी ने दी सफाई
कर्मचारी ने तुरंत सफाई दी और कहा कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं था, उसने सिर्फ तारीफ की थी. लेकिन महिला का पति यही कहता रहा कि अमेरिका में इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है. उसने यह भी कहा, 'ये भारत नहीं है.'
माफी मांगने पर भी नहीं थमा विवाद
कर्मचारी ने कई बार माफी मांगी और शांति से समझाने की कोशिश की, लेकिन उस ग्राहक का गुस्सा कम नहीं हुआ. वह लगातार कहता रहा कि किसी अनजान महिला की खूबसूरती पर टिप्पणी करना शालीनता के खिलाफ है.
View this post on Instagram
इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @btownwire पर शेयर किया गया है और अब यह सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'तारीफ करना कब से गुनाह हो गया?' जबकि दूसरे ने कहा, “इसमें भारत या किसी और देश को घसीटना गलत है. लंदन में लोग 'Darling' या 'Love' बोलते हैं, ये एक सामान्य बात है.'
क्या है पोपेयस (Popeyes)?
पोपेयस अमेरिका की एक जानी-मानी फास्ट फूड चेन है, जिसकी शुरुआत 1972 में न्यू ऑरलियन्स शहर से हुई थी. इसका मुख्यालय अब मियामी, फ्लोरिडा में है और इसके हजारों रेस्टोरेंट दुनियाभर में मौजूद हैं.