W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मत कहो सुंदर उसे...', पत्नी को ब्यूटीफुल बोलने पर रेस्टोरेंट एंप्लॉयी पर भड़का उठा शख्स-VIDEO

05:15 PM Jul 12, 2025 IST | Amit Kumar
 मत कहो सुंदर उसे      पत्नी को ब्यूटीफुल बोलने पर रेस्टोरेंट एंप्लॉयी पर भड़का उठा शख्स video
अमेरिका
Advertisement

अमेरिका के कैनसस सिटी में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कर्मचारी को महिला ग्राहक की तारीफ करना भारी पड़ गया.
यह घटना पोपेयस (Popeyes) नामक प्रसिद्ध फास्ट फूड चेन के एक आउटलेट की है. यहां एक महिला अपने पति के साथ खाने के लिए आई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारी ने महिला का स्वागत करते हुए कहा, 'Hi, beautiful!' बस यही सुनकर महिला के पति का गुस्सा फूट पड़ा. उसने तुरंत कर्मचारी को टोकते हुए कहा, 'मेरी पत्नी को सुंदर मत कहो, ये ठीक नहीं है.'

कर्मचारी ने दी सफाई

कर्मचारी ने तुरंत सफाई दी और कहा कि उसका कोई बुरा इरादा नहीं था, उसने सिर्फ तारीफ की थी. लेकिन महिला का पति यही कहता रहा कि अमेरिका में इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है. उसने यह भी कहा, 'ये भारत नहीं है.'

माफी मांगने पर भी नहीं थमा विवाद

कर्मचारी ने कई बार माफी मांगी और शांति से समझाने की कोशिश की, लेकिन उस ग्राहक का गुस्सा कम नहीं हुआ. वह लगातार कहता रहा कि किसी अनजान महिला की खूबसूरती पर टिप्पणी करना शालीनता के खिलाफ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Btown Wire©️ (@btownwire)

इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना का वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @btownwire पर शेयर किया गया है और अब यह सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'तारीफ करना कब से गुनाह हो गया?' जबकि दूसरे ने कहा, “इसमें भारत या किसी और देश को घसीटना गलत है. लंदन में लोग 'Darling' या 'Love' बोलते हैं, ये एक सामान्य बात है.'

क्या है पोपेयस (Popeyes)?

पोपेयस अमेरिका की एक जानी-मानी फास्ट फूड चेन है, जिसकी शुरुआत 1972 में न्यू ऑरलियन्स शहर से हुई थी. इसका मुख्यालय अब मियामी, फ्लोरिडा में है और इसके हजारों रेस्टोरेंट दुनियाभर में मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें-White House ने अमेरिकी राष्ट्रपति की तस्वीर पोस्ट कर लिखा ‘सुपरमैन ट्रंप…’, जानें आगे और क्या लिखा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×