भूल से भी नाहते समय यूज न करें लूफा, सेहत और स्किन दोनों को होगा नुकसान
यदि आप भी नहाते समय फॉइबर और प्लास्टिक से तैयार हुए सॉफ्ट-सॉफ्ट लूफा का इस्तेमाल करते हैं तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल लें।
08:04 AM Jan 14, 2020 IST | Desk Team
यदि आप भी नहाते समय फॉइबर और प्लास्टिक से तैयार हुए सॉफ्ट-सॉफ्ट लूफा का इस्तेमाल करते हैं तो आज से ही अपनी इस आदत को बदल लें। जी हां ऐसा हम इस वजह से कह रहे हैं क्योंकि डर्मेटॉलजिस्ट्स की मानें तो नहाने के समय झाग बनाने के लिए यूज होने वाला लूफा आपकी त्वचा और सेहत दोनों को बहुत नुकसान पहुंचाता है। तो आइए आपको बताते हैं स्किन स्पेशिन्स्ट्स की क्या सलाह है लूफा इस्तेमाल करने के पीछे।
1.पनपते हैं बैक्टीरिया
आप और हम सभी लोग लूफा का इस्तेमाल इस वजह से करते हैं ताकि हमारी बॉडी पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रगड़ कर हटाने में हमें मदद मिल सके। शरीरी से निकलने वाले ये डेड सेल्स लूफा में चले जाते हैं,लेकिन ये लूफा पूरी तरह से सूख नहीं पाए तो ये ऑर्गैनिज्म लूफा में जमा हो जाते हैं और समय के साथ लूफा के अंदर ही पनपने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में जब हमनें जिस बैक्टीरिया को पिछली बार बॉडी से साफ किया था वो और उसी तरह के और भी ज्यादा बैक्टीरिया फिर से हमारी बॉडी में वापस से चिपक जाते हैं।
2.बीमारी का डर
अगर लूफा ठीक तरह से ड्राई न हो तो उसका नमी वाला वातावरण बैक्टीरिया को पनपने का मौका देता है और उनकी संख्या जल्दी से बढऩी शुरू हो जाती है। ऐसे में त्वचा हेल्दी होने की बजाए अन्य बीमारियों की चपेट में आ सकती है।
3.हो सकता है स्किन इंफेक्शन
एक स्टडी पाया गया है कि लूफा में मौजूद बैक्टीरिया स्किन में इंफेक्शन का करण भी बन सकता है। वहीं यदि किसी इंसान का इम्यून सिस्टम वीक हो तो ये इंफेक्शन और बैक्टीरिया उस व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है।
4.बाथरूम में न छोडें लूफा
अगर आप नहीं चाहते कि जो लूफा आप इस्तेमाल कर रहें हैं और उसमें बैक्टीरिया ना पनपने तो आपको कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना जरूरी है। ऐसे में आप हर बार नहाने के बाद लूफा को शावर के पास बाथरूम में नहीं छोड़े बल्कि इसको कहीं धूप में टांग दें ताकि यह सही से सूख जाए।
आप चाहें तो लूफा को हेयर ड्रायर की मदद से भी सूखा सकते हैं ताकि उसमें पानी और बदबू ना रहे। ध्यान रहे लूफा का रंग बदल जानें पर भी उसे तुंरत बदलें।
Advertisement
Advertisement