Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डरबन के रिकार्ड पर नहीं सीरीज जीतने पर नजर: रोहित

NULL

07:48 PM Jan 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत के एकदिवसीय उपकप्तान और शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मंगलवार को कहा कि टीम इंडिया की नजर डरबन में मेजबान के खिलाफ टीम इंडिया के खराब रिकार्ड पर नहीं बल्कि एक फरवरी से शुरू हो रही छह मैचों की वनडे सीरीज जीतने पर है। एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा’ हम सीरीज जीतने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। हम काफी लंबे अर्से बाद छह मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। हम एक बार में एक मैच को लेकर ही आगे बढ़गे और एक साथ पूरी सीरीज के बारे में नहीं सोचेंगे।’ भारत ने अंतिम बार छह मैचों से ज्यादा की सीरीज 2013-14 में खेली थी और अपनी जमीन पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी।

किसी तरह के दबाव के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा’ एक टीम के रूप में हमने दबाव को सहना सीख लिया है और अब यह खिलाड़यिं पर निर्भर है कि वे व्यक्तिगत तौर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं। हर खिलाड़ की अपनी भूमिका है और उसे अपनी भूमिका का निर्वाह करना है। डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक कोई वनडे नहीं जीते जाने के रिकार्ड के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा’ मुझे याद नहीं कि इस मैदान पर भारत ने अपना पहला मैच कब खेला था। लेकिन पिछले कई दशकों में पीढ़ियां बदल चुकी हैं और खिलाड़ भी बदल चुके हैं।’ रोहित ने साथ ही कहा’हम यहां पिछली बार और इससे पहले भी मैच हार चुके हैं लेकिन इस बार हमारे पास मौका है और मुझे लगता है कि हम जीत सकते हैं क्योंकि यह टीम अलग है और लगातार जीत रही है।’

इस सीरीज को 2019 के विश्वकप से जोड़ जाने को लेकर रोहित ने कहा’ कहीं न कहीं विश्वकप हमारे दिमाग में रहेगा क्योंकि अगला विश्वकप विदेशी परिस्थितियों में खेला जाना है। लेकिन अभी विश्वकप काफी दूर है और हम उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे।’ रोहित ने कहा’ चैंपियंस ट्राफी के बाद से मैं भी लगातार अच्छा खेला हूं और हमारी टीम भी लगातार अच्छा खेली है। हमें एक बार फिर विदेशी परिस्थितियों में दिखाना है कि हम अच्छा करने का दमखम रखते हैं। गेंदबाजों ने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया था और अब बल्लेबाजों को भी एक इकाई के रूप में खेलना है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement
Next Article