टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शनिवार के दिन अगर आपका काम भी बिगड़ जाता है ,तो ऐसे करें शनिदेव को प्रसन्न

शनिवार का दिन खासतौर पर शनिदेव की आराधना के लिए शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन कई सारे लोगों को नुकसान भी झेलना पड़ता है

06:39 AM Mar 14, 2020 IST | Desk Team

शनिवार का दिन खासतौर पर शनिदेव की आराधना के लिए शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन कई सारे लोगों को नुकसान भी झेलना पड़ता है

शनिवार का दिन खासतौर पर शनिदेव की आराधना के लिए शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन कई सारे लोगों को नुकसान भी झेलना पड़ता है और वो चाहे जितनी कोशिश क्यों न कर लें शनि उन पर हमेशा भारी रहता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आज हम आपको शनि को शांत करने के लिए कुछ उपाय बताने वाले हैं जिन्हें कर लेने से आप शनि को शांत कर उनकी कृपा पा सकते हैं। इसके अलावा भी आप शनि की विशेष पूजा कर शनि को प्रसन्न कर सकते हैं। 
आइए जानते हैं शनिवार की पूजा विधि…
शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद आप पीपल के वृक्ष पर जल अर्पण करें और अब लोहे से बनी शनि देवता की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं। फिर इस मूर्ति को चावलों से बनाए चौबीस दल के कमल पर स्थापित करें।
ये सारी चीजें कर लेने के बाद काले तिल,फूल,धूप,काला कपड़ा,तेल आदि से पूजा कर लें। इस बीच आप शनि के दस नामों का भी जरूर उच्चारण करें। पूजा करने के बाद पीपल के पेड़ के तने पर सूत के धागे से सात बार परिक्रमा भी करें। 
भूल से भी शनिवार को नहीं करें ये काम…
1.अगर आप शनिमहाराज की विशेष कृपा पाने चाहते हैं तो शनिवार के दिन नाखून या बाल नहीं काटें। यदि आप इन दोनों में से कोई भी एक काम कर लेते हैं तो ऐसे में शनिदेव आपसे नाराज हो जाते हैं।
2.शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कुत्तों,गाय,बकरी आदि पशुओं पर अत्याचार नहीं करें। साथ ही पक्षियों को रोटी खिलाएं।
3.शनिवार के दिन भूलकर भी घर में लोहे की वस्तु ना लाएं। क्योंकि अगर आप इस दिन घर में लोहे का सामान लाते हैं तो आपसे शनिदेव नाराज होंगे।
Advertisement
Advertisement
Next Article