टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गुरुवार को साईं बाबा को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाए

शिरडी वाले साईं बाबा का नाम जुबां पर लेते हुए भक्त साईनाथ के दर्शन करने के लिए दौड़े चले आते हैं। दुनिया के कोने-कोने में बाबा के लाखों भक्त जो बाबा की कृपा पानें के लिए उनके दर्शन के लिए शिरडी जाते हैं।

06:57 AM Mar 12, 2020 IST | Desk Team

शिरडी वाले साईं बाबा का नाम जुबां पर लेते हुए भक्त साईनाथ के दर्शन करने के लिए दौड़े चले आते हैं। दुनिया के कोने-कोने में बाबा के लाखों भक्त जो बाबा की कृपा पानें के लिए उनके दर्शन के लिए शिरडी जाते हैं।

शिरडी वाले साईं बाबा का नाम जुबां पर लेते हुए भक्त साईनाथ के दर्शन करने के लिए दौड़े चले आते हैं। दुनिया के कोने-कोने में बाबा के लाखों भक्त जो बाबा की कृपा पानें के लिए उनके दर्शन के लिए शिरडी जाते हैं। मान्यता यह भी है कि बाबा के दर पर जो भी भक्त अपनी मुराद लेकर आता है बाबा उसकी हर इच्छा को जरूर पूर्ण करते हैं। वैसे तो भक्त रोजाना ही साईनाथ से इच्छापूर्ति के लिए मुरादें मांगते हैं,मगर खासतौर पर गुरूवार के दिन भक्त बाबा से दिल खोलकर जो भी दुआएं मांगते हैं उनकी सभी मनोकामना बाबा जरूर पूरी करते हैं।
-गुरूवार और शुक्रवार को करें साईनाथ की पूजा
कहा जाता है कि बाबा स्वयं भक्तों को गुरुवार और शुक्रवार को पूजा करने की सलाह देते थे। बाबा के मुताबिक गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है,जबकि शुक्रवार का दिन इस्लाम में एक पाक दिन है,जिस दिन मुस्लिम लोग नमाज पढ़ते हैं। बाबा के अनुसार अल्लाह को शुक्रवार का दिन बहुत प्रिय है,इसलिए इस दिन सच्चे मन से दुआ मांगनी चाहिए। 


-गुरुवार को करें साई बाबा का व्रत
कहा जाता है कि साईं बाबा व्रत एक बार शुरू कर देने के बाद नियमित रूप से 9 गुरुवार तक लगातार किया जाना चाहिए,तभी ये व्रत फलदायी साबित होगा। बावूजद इसके कहा जाता है कि बाबा अपने भक्तों की एक पुकार पर भी उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं। 
-व्रत की विधि
साईं बाबा के व्रत को रखने की विधि कुछ इस प्रकार है कि साईं बाबा का व्रत करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद किसी भी साईं मंदिर या घर पर ही साईं बाबा की पूजा कर लें। बाबा की फोटो लगाने के लिए इससे पहले आप पीले रंग का वस्त्र बिछा लें और उनकी फोटो पर फूलों की माला चढ़ाएं। बाबा की फोटो को साफ पानी से पोछ कर उस पर चंदन का तिलक लगाएं साथ ही फोटो के सामने अगरबत्ती और घी का दीपक जलाकर साईं व्रत कथा करें। इसके बाद आप साईं बाबा का स्मरण करें और अब साईं बाबा को बेसन के लड्डू या फिर किसी मिठाई का बाबा को भोग लगाएं। फिर बाबा को भोग लगाने के बाद ये प्रसाद सब में बांट दें। 
-नहीं रहना चाहिए भूखा
बाकी सभी व्रत की तरह बाबा के व्रत में भूखे नहीं रहना चाहिए। क्योंकि  बाबा के व्रत में फलाहार ग्रहण किया जा सकता है या फिर रात के वक्त भोजन किया जा सकता है। 
-साईं बाबा को प्रसन्न करने का तरीका
वैसे तो बाबा के परम भक्तों को बाबा की पसंद और नापसंद हर एक बात की जानकारी बखूबी होती है। क्योंकि बाबा कभी भी किसी के साथ होने वाला अन्याय बर्दाश्त नहीं करते हैं। क्योंकि बाबा को ये कताई मंजूर नहीं कि उनका कोई भी भक्त भूखे पेट सोए। ऐसे में बाबा अपने भक्तों को दुखी देख खुद भी पेरशान हो जाते थे। 
वैसे आपको बेशक मालूम हो कि बाबा को कौन सी चीज सबसे ज्यादा पंसद हैं। लेकिन जिन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है तो बता दें कि  साईं बाबा को पालक बेहद पसंद है,इसलिए भक्त गुरुवार के  दिन बाबा को पालक चढ़ावा चढ़ाते हैं। इसके अलावा भक्त बाबा को मिठाई तो अर्पित करते हैं और अक्सर बाबा को हलवा चढ़ाते हैं। लेकिन इसके अलावा साईं बाबा को नारियल बहुत पसंद है। 

-इस तरह होंगी मनोकामनाएं पूर्ण
मिठाई के अलावा साईं बाबा को मीठे फल बहुत प्रिय हैं। अगर आप गुरुवार के दिन पूजा करने के बाद साईं बाबा को मीठें एंव ताजे फल अर्पित करेंगे तो आपकी सभी मुरादें जल्द ही पूर्ण होंगी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article