शुक्रवार की रात ये तांत्रिक टोटका कर लेने से आपका लखपति बनने का सपना घर बैठे होगा पूरा
आज यानि शुक्रवार के दिन चैत्र मास की दशमी तिथि है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी से धनवान बनने की कामना करने से की गई आराधना के चमत्कारी फायदे होते हैं।
02:06 PM Apr 03, 2020 IST | Desk Team
आज यानि शुक्रवार के दिन चैत्र मास की दशमी तिथि है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी से धनवान बनने की कामना करने से की गई आराधना के चमत्कारी फायदे होते हैं। यदि आप भी अमीर बनने की ख्वाहिश रखते हैं,तो आपको आज के दिन यह तांत्रिक उपाय एक बार जरूर करना चाहिए,क्योंकि यही एकमात्र ऐसा उपाय है जो जल्दी ही आपके सपने को पूरा कर सकता है।
इस तांत्रिक उपाय को आज रात 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे के बीच करना होगा, लेकिन ध्यान रहे यह उपाय करते समय आपको कोई बाहरी व्यक्ति की बीच में रोक-टोक तो लगनी चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कौन सा है यह तांत्रिक टोटका जो आपको बना सकता है लखपति।
शुक्रवार का यह तांत्रिक उपाय करने से पहले ध्यान रखने योग्य बात यह है, इसे करने से पहले शुक्रवार की रात यानि आज रात को 8 बजे से लेकर 12 बजे के बीच पूरी तरह शुद्ध होकर और श्वेत कपड़े पहन कर आपको माता लक्ष्मी की पूजा करनी है।
साथ ही घर के पूजा वाली जगह पर सफेद कपड़े के आसन पर माता लक्ष्मी जी की फोटो या मूर्ति स्थापित करें और उनका विधिवत पूजन करें। पूजा के समय देवी लक्ष्मी को लाल कमल का फूल अर्पित करें और गाय की शुद्ध घी का दीपक जलाएं। यह सब कुछ कर लेने के बाद धन प्राप्ति की कामना करते हुए श्री सूक्त का पाठ करें।
यह पाठ कर लेने के बाद चंदन की माला या कमल गट्टे की माला से लगातार तीन शुक्रवार तक 11सौ की संख्या में नीचे दीया गया हुआ मां लक्ष्मी का सिद्ध तांत्रिक बीज मंत्र का जप करें। इस मंत्र का तीन शुक्रवार तक जप और पूजा करें। जल्दी ही आपकी धनवान होने की इच्छा पूर्ण होगी और आप इस कार्य में सफल हो सकेंगे। ये रहा माता लक्ष्मी के सिद्ध तांत्रिक बीज मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः।
Advertisement
Advertisement