इच्छा पूर्ति के लिए रामनवमी के दिन केवल 3 बार चुपचाप कर लें ये सिद्ध महाउपाय
इस वर्ष रामनवमी का महापर्व 2 अप्रैल आज यानी गुरुवार के दिन देशभर में मनाया जा रहा है। रामनवमी का पर्व चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन मनाया जाता है।
11:03 AM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
इस वर्ष रामनवमी का महापर्व 2 अप्रैल आज यानी गुरुवार के दिन देशभर में मनाया जा रहा है। रामनवमी का पर्व चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन मनाया जाता है। यदि आपकी काफी लंबे समय से कोई मुराद है जो पूरी नहीं हो पा रही,तो इस नवरात्रि रामनवमी के दिन केवल तीन बार यह उपाय कर लेने से भगवान राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आपके सभी कार्य जल्दी ही पूर्ण होंगे।
बता दें कि रामनवमी के दिन यह छोटा सा उपाय कर लेने से आपकी हर एक मुराद जल्द ही पूरी होगी। इसके अलावा आपको कई परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी। तो बस आपको करना यह है नीचे बताए गए इन खास उपायों को सुबह दोपहर और शाम के समय करना होगा।
करें सिंदूर का यह उपाय
रामनवमी के दिन सिंदूर का यह उपाय कर लेने से ऐसी मनोकामना जो कई सारे प्रयास करने के बाद भी पूरी नहीं हो रही,तो ऐसे में माता सीता को श्री हनुमान जी से जुड़ा यह छोटा उपाय करके आपकी हर एक इच्छा को पूरी करने में मदद करेगा। रामनवमी के दिन सिंदूर लगे हनुमान जी की मूर्ति के हाथ का सिंदूर पान के पत्ते पर लेकर मां सीता के श्री चरणों में लगाएं।
रामनवमी का यह उपाय करेगा इच्छापूर्ति
माता सीता को सिंदूर लगाने से पहले अपने हाथों से लाल फूलों की माला पहनाए। अब माता को सिंदूर लगाने के बाद एक सांस में तीन बार अपनी मनोकामना माता सीता को जल्द ही पूरी करने के लिए कहते हुए लेट कर प्रणाम करें। आपको यह उपाय रामनवमी के दिन तीन बार करना होगा।
इस उपाय को करते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि इसके बीच में आपको कोई रोके टोके नहीं और ना ही आप किसी से बात करें। ध्यान रहे पूरी तरह से शांत और मौन में रहकर आपको यह उपाय करना होगा। रामनवमी के दिन किया गया यह उपाय अचूक उपाय कर लेने से आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होंगी।
Advertisement
Advertisement