For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या आप भी फेंकते हैं आलू के छिलके? बन सकती है इससे Tasty Dish

12:35 PM Nov 13, 2023 IST | Pratibha
क्या आप भी फेंकते हैं आलू के छिलके  बन सकती है इससे tasty dish

Potato Peels Dish: इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदमी ने आलू के छिलके की मदद से इतनी टेस्टी डिश बना डाली, जिसे खाने के बाद जज भी हैरान हो गए।

Potato Peels Dishइसमें कोई दो राय नहीं है कि आप के की आलू के छिलके कचरा नहीं हैं। लेकिन आपको यह पता है कि आलू के छिलके से भी टेस्टी डिश बन सकती है। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं। ज्यादातर लोग आलू के छिलके को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं लेकिन आपको बता दें कि यह बड़े काम की चीज है। इससे आप टेस्टी डिश तैयार कर सकते हैं।

Potato Peels Dish

टेस्टी डिश को तैयार करने का काम सूरज नाम के एक शेफ ने किया है आइए जानते हैं उन्होंने आलू के छिलके से टेस्टी डिश कैसे बनाई। जैसे कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि इस दिश को तैयार करने के लिए सबसे पहले आलू के छिलके उतारे जाते हैं इन छिलकों पर फिर स्वादिष्ट मसाले और नमक लगाया जाता है फिर उसे माइक्रोवेव में कम टेंपरेचर पर गर्म किया जाता है।

Courtesy: ये वीडियो bawarchi_nari_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है

आलू के छिलकों ने क्रिस्पी चटपटे स्नैक्स का रूप ले लिया है। इन स्नैक्स को खाने के बाद विकास खन्ना और रणवीर बरार भी सूरज की तारीफ करते नहीं थके उन्होंने कहा कि आज के बाद भारतीय लोग आलू के छिलके फेंकना बंद कर देंगे और यह दिश बनाएं। अब यह आलू के छिलके की स्नैक्स रेसिपी काफी वायरल हो रही है

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×