W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपको भी चाहिए Princess look ? Rasha Thadani के इस Outfit से ले Inspiration

Rasha Thadani के इस स्टाइल से पाएं प्रिंसेस लुक

09:22 AM Apr 21, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Rasha Thadani के इस स्टाइल से पाएं प्रिंसेस लुक

आपको भी चाहिए princess look    rasha thadani के इस outfit से ले inspiration
Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से अपनी पहचान बना रही राशा थडानी इन दिनों अपने प्रिंसेस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वह पर्पल कलर की एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं।

इस ड्रेस और उनके स्टाइल ने उन्हें सच में एक परी जैसी प्रिंसेस बना दिया है। राशा का यह लुक अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

राशा ने इन तस्वीरों के साथ एक बेहद प्यारा कैप्शन भी शेयर किया

जिसमें उन्होंने लिखा –“बचपन में मैं ख़ुद को एक राजकुमारी की तरह सोचती थी। लगता था कि मेरे बालों में जादू है, मेरी ज़िंदगी सपनों से भरी है और मैं ढेर सारे पालतू जानवरों के साथ एक जादुई दुनिया में रहती हूं।”

उनके इस कैप्शन ने फैंस के दिलों को भी छू लिया और कई यूज़र्स ने कमेंट्स में लिखा कि “आज तुम सच में एक राजकुमारी जैसी लग रही हो।”

राशा की पर्पल ड्रेस, उनका स्माइल और उनका कॉन्फिडेंस – ये तीनों ही उनके इस लुक को और भी खास बना रहे हैं।

उनके बालों का ओपन वेवी स्टाइल और मिनिमल मेकअप उनके लुक को रॉयल टच दे रहा है।

सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स और उनके फैंस उनके इस अवतार को ग्लैमरस, ड्रीमी और एलिगेंट बता रहे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×