For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या आप भी बचना चाहते है Mutual Fund के टैक्स से, तो जानिए ये तकनीक

08:43 AM Nov 21, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
क्या आप भी बचना चाहते है mutual fund के टैक्स से  तो जानिए ये तकनीक

Mutual Fund में बहुत लोग टैक्स बचाने के तरीके नहीं जानते, तो आइए आज हम आपको बताएंगे ऐसी ट्रिक, जिससे आप अपना टैक्स बचा सकते है।

Tax Harvesting का मतलब है निवेश पर हुए नुकसान को दिखाकर टैक्स बचाना। इससे आप अपने दोनों शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को कम कर सकते हैं।

Income Tax डिपार्टमेंट आप पर नज़र रखता है कि कहीं टैक्स बचाने के लिए आप गलत तरीके से नुकसान तो दिखाने की कोशिश नहीं कर रहे।

ऐसा करने से ये नियमों का उलंघन होता है और साथ ही आपको जुर्माने का भी भुगतान करना पद सकता है।

अगर आपके शेयर या Mutual Fund में नुकसान है, तो उन्हें बेचकर फिर से खरीद सकते है। ऐसा करने से नुकसान दिखाकर आप टैक्स बचा सकते हैं और इससे आपको घाटा भी नहीं होगा।

Tax Harvesting, इक्विटी शेयर, म्यूचुअल फंड, या ऐसे एसेट्स पर लागू होती है, जो लॉन्ग टर्म और शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन देती हैं।

बार-बार नुकसान दिखाना गलत हो सकता है इसलिए हमेशा अपने निवेश का पूरा रिकॉर्ड रखें और टैक्स नियमों का सही से पालन करें।

गलत तरीके से टैक्स बचाने की कोशिश न करें और टैक्स हार्वेस्टिंग पारदर्शी तरीके से करें। नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना और आपको नोटिस आ सकता है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Samiksha Somvanshi

View all posts

Advertisement
×