क्या है जीएसटी का पूरा सच जानिए इस रिपोर्ट में
NULL
पूरे देश में एक जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया गया है। जीएसटी का पूरा सच क्या है यह लोगों को बताया ही नहीं गया है। उसकी वजह कुछ ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो की आप जानकर हैरान हो जाएंगे।
चलिए बताते हैं जीएसटी का पूरा सच आखिर क्या है इसका सच।
एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद से चंडीगढ़ के करोबारियों ने शनिवार से ही जीएसटी के द्वौरा बिलिंग करनी शुरू कर दी है। लेकिन बहुत से ग्राहकों को यह शिकायतें हैं कि कारोबारियों ने बिल में सीजीएसटी और एसजीएसटी के रूप में टैक्स लिया जा रहा है।
जीएसटी के संबंध में टैक्स एडवोकेट अजय जग्गा ने कहा कि जीएसटी को लेकर कारोबारियों और आम जनता में जागरूकता लाने की बहुत जरूरत है नहीं तो उन्हें पता ही नहीं चलेगा कि जीएसटी आखिर है क्या।
उन्होंने कहा कि करोबारियों को बताया जाए कि एसजीएसटी, यूटीजीएसटी और आईजीएसटी यह सब कहां पर और कैसे लगेंगे। श्री जग्गा ने कहा कि जीएसटी के अधीन चार एक्ट हैं।