Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'8 मार्च याद है न', Atishi ने CM Rekha को लिखा पत्र, याद दिलाया PM मोदी का वादा

आतिशी ने सीएम रेखा को याद दिलाया पीएम मोदी का वादा

08:05 AM Mar 07, 2025 IST | Neha Singh

आतिशी ने सीएम रेखा को याद दिलाया पीएम मोदी का वादा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला दिवस पर महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की महिलाएं इस पैसे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और उम्मीद है कि 8 मार्च से उनके खातों में पहली किश्त आनी शुरू हो जाएगी।

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कालकाजी से विधायक आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक बार फिर पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र दिल्ली की महिला समृद्धि योजना को लेकर लिखा है। आतिशी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से महिला दिवस पर 2500 रुपये देने का वादा किया था। अब जब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन बचा है, तो उम्मीद है कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में यह पैसा आने वाला है।

‘महिलाएं मैसेज का इंतजार कर रही हैं’

आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को दिल्ली की महिलाओं की ओर से यह चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा, “31 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका की रैली में वादा किया था कि बीजेपी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की योजना पास की जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं से बैंक खाते को मोबाइल नंबर से जोड़ने की सलाह दी थी ताकि पैसे आने पर उन्हें मैसेज मिल सके। अब महिला दिवस बस एक दिन दूर है और दिल्ली की महिलाएं पैसे आने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। आतिशी ने कहा उम्मीद है कि 8 मार्च से महिलाओं के खाते में पहली किश्त आनी शुरू हो जाएगी, जैसा कि बीजेपी ने वादा किया था।

कब से शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने हाल ही में कहा था कि इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी। आपको बता दें  दिल्ली में 21-60 वर्ष आयु वर्ग की जिन महिलाओं की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें योजना के तहत 2,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी। अब देखना यह होगा कि क्या सच में दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आने शुरू होंगे या नहीं।

Jan Aushadhi Diwas 2025: CM रेखा गुप्ता ने जन औषधि केंद्र पर लाभार्थियों से की मुलाकात

Advertisement
Advertisement
Next Article