Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Taapsee Pannu स्टारर Dobaaraa बॉक्स ऑफिस पर हुई क्रैश, दूसरे दिन इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की टाइम ट्रेवल से जुड़ी साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर ड्रामा ‘दोबारा’ ने दूसरे दिन भी निराशाजनक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया। ये फिल्म कुछ लाख जुटाने के लिए भी स्ट्रगल करती नजर आ रही है।

05:43 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की टाइम ट्रेवल से जुड़ी साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर ड्रामा ‘दोबारा’ ने दूसरे दिन भी निराशाजनक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया। ये फिल्म कुछ लाख जुटाने के लिए भी स्ट्रगल करती नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म दोबारा को लेकर सुर्खियों
में छाई हुई हैं। फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी टाइम ट्रेवल से
जुड़ी साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर ड्रामा
दोबारा19 अगस्त 2022 को बॉक्स
ऑफिस पर रिलीज हुई। तापसी और अनुराग ने फिल्म का काफी प्रमोशन किया था। इतना ही
नहीं दोनों ने खुद ट्विटर पर विवाद भी मोल लिया और इसी चलते ट्विटर पर
दोबाराको बायकॉट का भी सामना करना पड़ा।

Advertisement

हालांकि फिल्म को बायकॉट का फायदा तो नहीं मिला। बाकि सभी बॉलीवुड फिल्मों की
तरह तापसी की दोबारा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। इतना ही
नहीं फिल्म दर्शकों को भी थियेटर तक नहीं खींच पा रही है। यही वजह है कि इसने महज
72 लाख से खाता खोला। अब खबरें ये आ रही हैं कि
दोबाराकी दूसरे दिन की कमाई में भी गिरावट ही देखने को मिली है।

जी हां, तापसी पन्नू की दोबाराको देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह नजर नहीं आ रहा है। इसी का नतीजा है कि
फिल्म दूसरे दिन भी 1 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। तापसी की फिल्म
दोबाराने पहले दिन
बॉक्स ऑफिस पर 72 लाख रुपये की कमाई करते हुए ओपनिंग की। दूसरे दिन मूवी के
कलेक्शन में मामूली सा सुधार देखने को मिला है।
दोबाराने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन करीब 85 लाख रुपये कमाने में कामयाब हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,
दोबारा ने दो दिन में कुल
1.57 करोड़ रुपये की कमाई की है। गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म को समीक्षकों
की तरह से ठीक ठाक रिव्यू मिले है, फिल्म को सस्पेंस से भरपूर कहानी बताई गई है। तापसी
और अनुराग की फिल्म की रेटिंग भी औसत व इससे ऊपर ही रही है। लेकिन फिर भी
सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों के बीच क्रेज देखने को नहीं मिल रहा
है।

बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक
इंटरव्यू में बायकॉट पर बात करते हुए दोनों ने मजाक में कहा था कि हमारी फिल्म
दोबाराको भी बायकॉट कर दीजिए ताकि इसे थोड़ा फेम
मिले। इसी बयान को लेकर ट्रोलर्स ने दोनों को घेर लिया और जमकर खरी-कोटी सुनाई थी।

Advertisement
Next Article