Doctor ने की कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मिमिक्री, कहा-'हम सब भाई हैं, मिलकर चला जाऊंगा...'
2020 में आई कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। कई देश अपनी अर्थव्यवस्था को अभी भी पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे थे कि इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है।
ये वेरिएंट अभी तक मिले सभी वैरिएंट का एक नया वर्जन है। JN.1 उप-संस्करण BA.2.86 (जिसे पिरोला भी कहा जाता है) का एक नया उप-वंश है-जो अपने आप में व्यापक रूप से प्रसारित ओमीक्रॉन वेरिएंट का एक ऑफ-शूट है। भारत में भी इस वेरिएंट के नए केस सामने आ रहे हैं।
नए वेरिएंट ने जहां लोगों के मन में दहश्त का माहौल पैदा कर दिया वहीं दूसरी ओर लोग सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब मीम और वीडियो बना रहे हैं। इस बीच अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं।
मिमिक्री करते दिखें डॉक्टर
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक डॉक्टर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की मिमिक्री कर रहे हैं। वह कहते हैं कि मैं बस कुछ दिनों के लिए यहां हूं और जल्दी सबसे मिलकर चला जाऊंगा। इतना ही नहीं, डॉक्टर ने बातों ही बातों में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @drjagdishchatur नाम के यूजर ने शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं साथ ही बहुत प्यार भी लुटा रहे हैं।
यूजर्स को खूब पसंद आया वीडियो
एक यूजर ने मजाक में लिखा, "लॉकडाउन लगेगा क्या? मैं पढूं या फिर नहीं?" जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "ये जागरूकता फैलाने का अच्छा तरीका है"। जबकि एक यूजर ने लिखा, "पक्का ये घातक नहीं है ना?"
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।