Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MP में डॉक्टरों ने किया पीठ के रास्ते किडनी का ऑपरेशन, प्रदेश का बना पहला केस

08:50 PM Nov 27, 2023 IST | Ritika Jangid

MP News: मध्यप्रदेश से बड़ा ही अनोखा केस सामने आया है जहां डॉक्टर ने एक शख्स की पीठ के रास्ते किडनी की सर्जरी की है। ये करना डॉक्टरों के लिए भी मुश्किल था लेकिन उन्होंने ये सर्जरी की जिसके साथ ही ये प्रदेश का पहला ऐसा केस बन गया है।

Advertisement

दरअसल, एक 74 वर्षीय गैस पीड़ित मरीज की पथरी की वजह से किडनी खराब हो गई थी। शरीर में संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए किडनी को निकालना जरूरी था, लेकिन यहां एक परेशानी थी कि मरीज का दिल काफी कमजोर था, जिस कारण पेट के रास्ते (Transperitoneal Approach) लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करना काफी जोखिमभरा था।

इस स्थिति में बीएमएचआरसी के डॉक्टरों ने बहुत मुश्किल तकनीक का इस्तेमाल कर पीठ के रास्ते (Retroperitoneal Approach) सर्जरी करने का फैसला किया और मरीज से पैसे भी नहीं लिये। वहीं अब मरीज भी स्वस्थ है।

MP News: बीएमएचआरसी के यूरोलॉजी विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. अभिषेक चौबे ने बताया कि मरीज को बीते कई महीनों से किडनी में पथरी थी। इसकी वजह से उन्हें बार-बार बुखार आता था। मरीज को हाइपरटेंशन भी था। जांच में पता चला कि उनकी एक किडनी खराब हो चुकी है और अन्य अंगों को संक्रमण से बचाने के लिए इस किडनी को निकालना जरूरी था।

वहीं, बीएमएचआरसी के एनेस्थीशिया विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव आचार्य ने बताया कि ऑपरेशन से पहले हुई जांचों से पता चला कि मरीज का हार्ट केवल 20 फीसदी काम कर रहा है। उनके फेफड़े में एक गठान और दोनों फेफड़ों के बेस में फाइब्रोसिस है। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन के दौरान मरीज को ब्लीडिंग की वजह से कार्डियक अरेस्ट आ जाने और फेफड़ों के दब जाने की आशंका थी. ऐसी स्थिति में पेट के रास्ते ऑपरेशन करना नामुमकिन था।

वहीं, अभिषेक चौबे ने बताया कि ऐसी स्थिति में हमने पीठ के रास्ते (Retroperitoneal Approach) सर्जरी कर मरीज की खराब किडनी को निकाल दिया। ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।

बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल साइंस में रेट्रोपेरिटोनियल अप्रोच से किडनी के मरीज की सर्जरी करना एक नई विधा है। पूरे देश में गिने-चुने अस्पतालों में ही इस अप्रोच से सर्जरी की जा रही है। गर्व की बात है कि बीएमएचआरसी प्रदेश का पहला अस्पताल बना है, जिसने रेट्रोपेरिटोनियल अप्रोच से मरीज की सर्जरी की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article