देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Viral Shiv Tandav Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक डांस रियलिटी शो का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला स्टेज पर शिव तांडव करती हुई भी दिखाई दे रही हैं। वायरल हो रहे वीडियो में महिला के साथ उसका पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा हैं जो हूबहूँ उसकी नकल करते हुए स्टेज पर डांस परफॉर्म कर रहा है। महिला और कुत्ते के इस डांस (Viral Shiv Tandav Video) की बॉन्डिंग को देख सामने बैठे हुए जज भी हैरान नजर आते हैं और वह महिला और कुत्ते दोनों को चीयर करते हुए भी देखे जाते हैं।
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला भारतीय परिधान में सजी हुई है और इस दौरान वह स्टेज पर शिव तांडव परफॉर्म कर रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में शिव तांडव (Viral Shiv Tandav Video) के श्लोक भी बजते हुए सुनाई दे रहे हैं। महिला के साथ स्टेज पर एक कुत्ता भी है जो उसके डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहा है।
View this post on Instagram
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anastasiia_beaumont नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
वायरल वीडियो (Viral Shiv Tandav Video) को महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @anastasiia_beaumont से अपलोड किया है। महिला ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा भारतीय संस्कृति की तरफ आकर्षित होती हूं। कुछ समय पहले, वहाँ छुट्टियों के दौरान, मैंने वहां के कल्चरल डांस देखे, जिसने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया। तभी मेरे मन में अपने कुत्ते साल्सा के साथ अगले डांस परफॉर्मेंस को भारतीय संगीत पर कोरियोग्राफ (Viral Shiv Tandav Video) करने का विचार आया। यह डांस अनोखा था क्योंकि इसमें मुझे कई ऐसी चीजें सीखनी पड़ीं जो मेरे लिए नई थीं।
मैं भारतीय डांस टीचर पींकी यादव से इस डांस के लिए ऑनलाइन क्लास (Viral Shiv Tandav Video) लेती थी। डांस सीखाने के लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। इस डांस को सीखने के लिए हमने कड़ी मेहनत की और हाल ही में हमें रोमानिया में एक टैलेंट शो में इनवाइट किया गया। मुझे नहीं पता था कि मेरे वीडियो अपलोड करने के बाद यह वायरल हो जाएगा और इसे 30 मिलियन से भी ज्यादा लोग देखेंगे।
यह वीडियो को भारत में दर्शकों के बीच काफी वायरल (Viral Shiv Tandav Video) हो रहा है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि भारत के लोग मुझे इतना प्यार करते हैं। आखिर हमारे प्रदर्शन की सराहना भारतीयों से बेहतर कौन कर सकता है? मैं मेरे ब्लॉग से जुड़े सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपके अटूट प्यार और रिएक्शन के लिए धन्यवाद, यह मेरे लिए सब कुछ है।