For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुत्ता बना चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर, हैदराबाद की एक कंपनी के अनोखे फैसले अब हो रहे खूब वायरल

कंपनी में कुत्ता लाएगा खुशियों की बहार

05:12 AM May 30, 2025 IST | Shivangi Shandilya

कंपनी में कुत्ता लाएगा खुशियों की बहार

कुत्ता बना चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर  हैदराबाद की एक कंपनी के अनोखे फैसले अब हो रहे खूब वायरल

हैदराबाद की हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स कंपनी ने एक अनोखी पहल करते हुए गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते डेनवर को चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर नियुक्त किया है। इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। कंपनी का उद्देश्य अपने कर्मचारियों के लिए स्ट्रेसफ्री और कूल वर्क कल्चर बनाना है, जिससे उनकी उत्पादकता और खुशी बढ़े।

आज के दौर में जहां एक तरफ लोग अपने ऑफिस के काम से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं जो अपने कर्मचारियों का ख्याल रखती हैं। वे अपने कर्मचारियों को तनाव मुक्त और कूल वर्क कल्चर मुहैया कराती हैं। ऐसा करने से उनके कर्मचारी समय पर अपना वर्क टारगेट पूरा करते हैं और खुश भी रहते हैं। आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में जानेंगे जिसने कुछ ऐसा किया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

कौन है डेनवर?

बता दें कि हैदराबाद बेस्ड रोबोटिक्स स्टार्टअप ऑनलाइन कंपनी है। जिसने हाल ही में अपने कंपनी ने एक गोल्डन रिट्रीवर को कंपनी का चीफ हैप्पीनेस अफसर (CHO) नियुक्त किया है। उसका नाम डेनवर है। वह कोई आदमी या औरत नहीं है। वह एक जानवर (कुत्ता) है। कंपनी का नाम ‘हार्वेस्टिंग रोबोटिक्स’ है। जो खेती में किसानों की मदद करने वाली रोबोटिक मशीनें तैयार करती है।

लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दिया परिचय

लिंक्डइन पोस्ट के जरिए दिया परिचय

कंपनी के मालिक राहुल अरेपाका ने कुछ दिन पहले ही लिंक्डइन में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने अपने एक नए टीम मेंबर को लोगों से परिचय कराया। देखते ही देखते उसका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा था, “हमारी सबसे नई हायरिंग चीफ हैप्पीनेस अफसर डेनवर से मिलिए। वह कोडिंग नहीं करता है। उसे इसकी परवाह नहीं है। वह ऑफिस आता है लोगों को इंटरटेन करता है और लोगों में एनर्जी देता है।”

मालिक की हो रही खूब तारीफ

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों में लाइक्स मिले हैं। काफी लोग अजीबोगरीब कमेंट भी कर रहे हैं। इसके लिए लोग डेनवर के साथ-साथ कंपनी मालिक की भी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। कंपनी मालिक राहुल ने यह भी कहा कि डेनवर के नियुक्ति के साथ ही अब हम ऑफिशियली पेट फ्रेंडली हो गए हैं। उन्होंने इसे सबसे अच्छा फैसला बताया है। डेनवर कंपनी में खुशियां लेकर आया है।

डिप्रेशन से याददाश्त जाने का खतरा अधिक! रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×