इस कुत्ते ने खाने के लिए किया पैर टूटने का नाटक,वीडियो वायरल
थाईलैंड के बैंगकॉक में एक कुत्ते ने बेहद शानदार एक्टिंग करके सभी लोगों का दिल जीत लिया है। कुत्ते ने सड़क पार करने के लिए पैर टूटने का नाटक किया।
07:58 AM Sep 02, 2019 IST | Desk Team
थाईलैंड के बैंगकॉक में एक कुत्ते ने बेहद शानदार एक्टिंग करके सभी लोगों का दिल जीत लिया है। कुत्ते ने सड़क पार करने के लिए पैर टूटने का नाटक किया। अब ट्विटर पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस कुत्ते ने खाने या मजे के लिए लोगों का ध्यान खींचने के लिए पैर टूटने का नाटक किया। एक महिला ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है। वहां से गुजर रहे सभी लोग कुत्ते को देखकर हैरान रह गए। यहां तक की महिला खुद हैरान रह गई।
Advertisement
वीडियो अपने फोन में कैद करने वाली महिला का नाम थॉवीपोर्न चॉन्गप्लापोलकुल बताया जा रहा है। उनका कहना है कि डॉगी एकदम स्वस्थ है उसकी बॉडी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। इस डॉगी का नाम गाय बताया जा रहा है।
पहले देखें वीडियो…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी अपने बाएं पैर को मोड़कर चल रहा है। वो बिल्कुल ऐसे चल रहा था जैसे उसका पैर टूटा था,लेकिन कुछ सेकेंड बाद ही वो एकदम से ठीक चलने लगा। इस डॉगी को जब जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाया गया तब उन्होंने बताया कि इसे लोगों को ऐसे ही धोखा देने की आदत है वो अपना एक पैर घसीटते हुए ही चलता है। जैसे मानों की वो जख्मी हो।
एक महिला ने बताया कि मैं रोज इसे खाना देती हूं। फिर भी ये लोगों आगे ऐसे एक्टिंग करके दिखाता है और लोगों को ध्यान अपनी ओर खींचता है।
Advertisement