देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
कुत्ते की वफादारी! अपने बीमार मालिक के लिए Amulance के पीछा भागा डॉगी, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
07:00 AM Sep 15, 2024 IST | Simran Sachdeva
Dog video viral : सोशल मीडिया पर अक्सर दिल को छू जाने वाली वीडियो वायरल होती रहती है। एक कुत्ता ऐसा जानवर है जो अपने मालिक की वफादारी करने से पीछे नहीं हटता। अगर मालिक पर कोई आंच आ जाए तो वह अपनी जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार रहता है। कुछ ऐसा ही लगाव कुत्ते और मालिक के बीच देखा गया है, जिसकी वीडियो इन दिनों वायरल (Dog video viral) हो रही है। एक वफादार कुत्ता अपने बीमार मालिक को अस्पताल ले जा रही एम्बुलेंस का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है।
Advertisement
एक बार फिर कुत्ते ने साबित की वफादारी
दरअसल, एंबुलेंस में बीमार मालिक है, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा था। वीडियो (Dog video viral) में नज़र आ रहा है कि वो अपने मालिक को इस हालत में कभी नहीं देख सकता है। इसके साथ ही संकट की इस स्थिति में वो अपने मालिक को अकेला नहीं छोड़ना चाहता। इसी कारण से वो वफादार पालतू जानवर एंबुलेंस का तब तक पीछा करता है, जब तक उसे मेडिकल ऑफिसर ने ने उसे एंबुलेंस में जाने की अनुमति नहीं दे दी। इस वीडियो को देखकर लोग भी काफी इमोशनल हो गए।
Advertisement
A dog was running after the ambulance that was carrying their owner. When the EMS realized it, he was let in. ❤️ pic.twitter.com/Tn2pniK6GW
— TaraBull (@TaraBull808) September 12, 2024
Courtesy: @TaraBull808
Advertisement
पोस्ट का कैप्शन
इस वीडियो (Dog video viral) को एक्स पर @TaraBull808 के अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक कुत्ता उस एम्बुलेंस के पीछे भाग रहा था जो उसकेमालिक को ले जा रही थी। जब ईएमएस को इसका एहसास हुआ, तो उसे उसने अंदर जाने दिया।”
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया (Dog video viral) दी है। एक यूजर ने लिखा- मेरी अनमोल बहन का घर पर निधन हो गया और जब उन्होंने उसे ले जाने के लिए एम्बुलेंस में डाला, तो उसका जर्मन शेफर्ड एम्बुलेंस के पीछे भागा. यह हृदयविदारक था। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कुत्ते निश्चित रूप से भगवान का एक उपहार हैं।" सच है!
Advertisement

Join Channel