डोईवाला : खाई में पलटा ओवरलोड गन्ना का टैक्टर
शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समक्ष गन्ने से भरा ओवरलोड टैक्टर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर का पिछला टायर पंचर होने के कारण बीती बुधवार रात्रि से ही वह महाविद्यालय के पास खड़ा हो गया था।
06:38 PM Dec 15, 2022 IST | Ujjwal Jain
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के समक्ष गन्ने से भरा ओवरलोड टैक्टर पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर का पिछला टायर पंचर होने के कारण बीती बुधवार रात्रि से ही वह महाविद्यालय के पास खड़ा हो गया था। अगली सुबह बृहस्पतिवार को लगभग 12:15 पर वह ओवरलोड गन्ने का ट्रैक्टर संख्या नंबर Uk08 AU 6643 सड़क किनारे बनी खाई की ओर पलट गया।
Advertisement
नजदीक मौजूद एक फल विक्रेता एवं घटना के गवाह ने बताया कि बीती बुधवार रात्रि से ही यह टैक्टर यह खड़ा था और गुरुवार करीबन सवा बारह के आस पास चालक ने उसे सही करना शुरू किया। बताया की ट्राइवर द्वारा पंचर हुए टायर को स्टेपनी की सहायता से निकाला और उसका पंचर लगवाने को ले गया। तभी अचानक ओवरलोड टैक्टर का वजन न झेल पाने के चलते गन्ने का टैक्टर खाई की ओर पलट गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था को संभालने लगी।
Advertisement