For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dolly Chaiwala Viral Video: डॉली ने दुबई में खोला अपना आलीशान ऑफिस, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मचाया धमाल

Dolly Chaiwala Viral Video: दुबई में डॉली चायवाला का नया ऑफिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

09:35 AM Nov 12, 2024 IST | Khushi Srivastava

Dolly Chaiwala Viral Video: दुबई में डॉली चायवाला का नया ऑफिस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

dolly chaiwala viral video  डॉली ने दुबई में खोला अपना आलीशान ऑफिस  सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर मचाया धमाल

Dolly Chaiwala Viral Video: डॉली चायवाला अब वह शख्स नहीं रहा जो अपनी छोटी सी चाय की दुकान पर केवल लोगों को चाय पिलाता था। अब वह एक मशहूर शख्सियत बन चुका है। जब से डॉली चायवाले ने बिल गेट्स को चाय पिलाई है, (Dolly Chaiwala Viral Video) तब से मानो उसकी किस्मत ही खुल गई हो। पहले डॉली चायवाला को केवल उसके लोकल कस्टमर ही पहचानते थे, लेकिन अब उसकी पहचान पूरी दुनिया में हो चुकी है। वह अपने वीडियो से सोशल मीडिया पर रोज़ धमाल मचाता रहता है। इन वीडियो में वह अपनी सफलता के नए-नए आयामों को लोगों के सामने पेश करता है। हाल ही में, डॉली चायवाला के नाम एक और बड़ी उपलब्धि आई है। हां, आपने सही सुना, (Dolly Chaiwala Viral Video) अब डॉली ने दुबई में अपना ऑफिस खोल लिया है, और उसने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

वीडियो में दिखा डॉली का दुबई वाला ऑफिस

वीडियो में डॉली ने बताया कि उसने दुबई में नया ऑफिस खोला है, और साथ ही उसने उस ऑफिस का नजारा भी दिखाया है। वीडियो में वह अपने ऑफिस की टेबल पर रखे लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद, वीडियो में वह अपनी नागपुर वाली चाय की दुकान को भी दिखाता है, (Dolly Chaiwala Viral Video) जहां वह अपने कस्टमर्स को बेहद खास तरीके से चाय बनाकर पिलाता है। इसके बाद, वह दुबई में अपने शानदार सफर को साझा करता है, जिसमें वह रेगिस्तान में रोमांच करता हुआ दिखाई देता है और कभी लग्जरी कारों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो बनाता है। 

पहले भी सामने आई हैं दुबई की वीडियो

Source: dolly_ki_tapri_nagpur (instagram)

ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला बल्कि डॉली चायवाला अक्सर अपने दुबई यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता है। एक बार वह दुबई के एक मोबाइल शॉप में चाय बनाते हुए दिखाई दिया था, (Dolly Chaiwala Viral Video) जिससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा था कि क्या डॉली ने अपनी चाय की दुकान दुबई में भी खोल ली है। अब, (Dolly Chaiwala Viral Video) जब डॉली ने अपने नए ऑफिस के बारे में वीडियो शेयर किया, तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस ऑफिस में यह क्या करेगा, लैपटॉप पर चाय बनाएगा?” दूसरे ने लिखा, “इसे देखकर तो मुझे अपनी सारी डिग्रियां जलाने का मन कर रहा है।” तीसरे ने लिखा, “यहां लोग अपनी पढ़ाई में जीवन बर्बाद कर रहे हैं, जबकि चाय बेचना ही ज्यादा अच्छा है।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×