W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bollywood की इस Actress के साथ हुई जबरदस्ती, Social Media पर छलका दर्द, कहा: "Hotel Room में..."

05:00 PM Oct 26, 2025 IST | Yashika Jandwani
bollywood की इस actress के साथ हुई जबरदस्ती  social media पर छलका दर्द  कहा   hotel room में
Advertisement

Dolly Singh Casting Cauch: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसस कास्टिंग काउच को लेकर अपने एक्सपीरयंस शेयर कर चुकी हैं। वहीं अब इस लिस्ट में पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस डॉली सिंह (Dolly Singh) का नाम भी शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाली डॉली ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनको अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। ये घटना तब की है जब वो महज 19 साल की थीं और दिल्ली में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने की कोशिश कर रही थीं।

dolly singh
dolly singh (Credit: Social Media)

दिल्ली में हुआ डरावना हादसा

मीडिया से बातचीत के दौरान डॉली ने बताया कि वो बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखती थीं और इसी जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली में कदम रखा था। अपने शुरुआती दिनों में उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने का मौका मिला, जिसने उन्हें ऑडिशन के बहाने बुलाया। शुरुआत में वह शख्स फोन पर उनसे बार-बार बात करने लगा, जो उन्हें अजीब लगा, लेकिन उन्होंने सोचा कि शायद काम का हिस्सा होगा।

dolly singh shocking Incident
dolly singh shocking Incident (Credit: Social Media)

डॉली ने कहा “जब आप इंडस्ट्री में नए होते हैं, तो डर लगता है कि अगर आप जवाब नहीं देंगे, तो लोग समझेंगे कि आपको काम में दिलचस्पी नहीं है। एक लड़की के लिए ये समझना मुश्किल होता है कि कोई आपको वाकई काम देना चाहता है या उसकी नीयत कुछ और है।”
होटल में बुलाकर"

Dolly Singh Casting Cauch: कार में हुई गंदी हरकत

डॉली ने आगे बताया कि उस व्यक्ति ने उन्हें दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बुलाया, यह कहकर कि वह उन्हें एक बड़े प्रोड्यूसर से मिलवाएगा। वहां उनकी उस प्रोड्यूसर से मुलाकात हुई भी, लेकिन असली सदमा तब लगा जब मीटिंग खत्म होने के बाद वे कार में बैठे थे। उन्होंने बताया, “जब हम कार में वापस उस प्रोड्यूसर के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक उसने मेरे होंठों पर अपने होंठ रख दिए और मेरी शर्ट के नीचे हाथ डालने लगा। मैं पूरी तरह से शॉक में थी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। मैं बस उसे धक्का देकर दूर हुई।”

dolly singh casting cauch
dolly singh casting cauch (Credit: Social Media)

घटना के बाद क्या हुआ

डॉली ने बताया कि वो उस वक्त बेहद कम उम्र की थीं करीब 19 या 20 साल की, जबकि वह आदमी 35-40 साल का था। उन्होंने कहा, “मैं इतनी डरी हुई थी कि कुछ बोल भी नहीं पाई। बस यही कहती रही कि मुझे मेट्रो स्टेशन पर छोड़ दो। शुक्र है कि उसने उसके बाद कुछ नहीं किया। लेकिन उस घटना ने मुझे अंदर तक हिला दिया था।”

dolly singh
dolly singh (Credit: Social Media)

किन फिल्मों में आई नज़र

बता दें, आज डॉली सिंह का नाम सोशल मीडिया की दुनिया में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। उनके इंस्टाग्राम पर करोड़ों फैंस हैं और उनकी हर रील लाखों करोड़ों व्यूज बटोरती है। उन्होंने फिल्मों ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘डबल एक्सएल’ में भी काम किया है, जिसमें उनके परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

dolly singh
dolly singh (Credit: Social Media)

 

डॉली के इस एक्सपीरयंस के बाद लोग एक बार फिर सोचने पर मजबूर हो गए है इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का मुद्दा अब भी खत्म नहीं हुआ है। कई नई लड़कियां, जो सपनों की दुनिया में कदम रखती हैं, उन्हें ऐसे ही डरावने हालातों का सामना करना पड़ता है। डॉली ने इस एक्सपीरयंस को शेयर कर न केवल अपनी हिम्मत दिखाई है, बल्कि उन कई लड़कियों को भी जागरूक किया है जो इसी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें: Weekend के वार पर Bigg Boss में हुआ Double Elimination, Nehal Chudasama और Baseer Ali हुए घर से बेघर

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×