डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने शरणार्थियों की संख्या में कटौती के लिए पेश किया प्रस्ताव
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले वित्त वर्ष में अमेरिका में शरणार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड कटौती लाने का प्रस्ताव रखा है।
03:08 PM Oct 01, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अगले वित्त वर्ष में अमेरिका में शरणार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड कटौती लाने का प्रस्ताव रखा है। कांग्रेस को जारी किए गए नोटिस में बुधवार को प्रशासन ने कहा कि वह 2021 वित्त वर्ष में 15,000 शरणार्थियों को ही शरण देना चाहता है।
Advertisement
यह नोटिस प्रस्ताव दाखिल करने के अंतिम समय से केवल 34 मिनट पहले ही दिया गया। प्रस्ताव में शरणार्थियों की संख्या 2020 वित्त वर्ष में तय की गई 18,000 शरणार्थियों की सीमा से तीन हजार कम है। अब कांग्रेस द्वारा इस प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी, जहां कटौती को लेकर कड़ी आपत्तियां हैं, लेकिन बहुमत ना होने के कारण सांसद इसमें कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मिनेसोटा के दुलुथ में एक रैली के दौरान शरणार्थियों पर निशाना साधने के बाद ही आने वाले शरणार्थियों की संख्या में 16.5प्रतिशत से अधिक कटौती की घोषणा की गई। ट्रम्प ने दावा किया था कि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन देश में विदेशियों की बाढ़ लाना चाहते हैं।
प्रियंका और राहुल के काफिले को पुलिस ने परी चौक पर रोका, परिवार से मिलने के लिए हाथरस के लिये पैदल निकले
Advertisement