भारत के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताया दुख, कहा- प्रणव मुखर्जी महान नेता थे
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी एक महान नेता थे
08:17 AM Sep 02, 2020 IST | Desk Team
भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी एक महान नेता थे। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर सुन कर बहुत दुख लगा। मैं मुखर्जी के परिवार और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने एक महान नेता खोया हैं।’
Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति को गत 10 अगस्त को आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा होने का पता चला जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। बाद में उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया और गुर्दे में भी गड़बड़ हो गयी जिसके बाद सोमवार को उनका निधन हो गया।
मुखर्जी का मंगलवार दोपहर पूरे राजकीय सम्मान के साथ लोधी रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया तथा उनके कोरोना पॉजिटिव होने से अंतिम संस्कार में वैश्विक महामारी के तहत सभी एहतियात निर्देशों का पूरा पालन किया गया। इस कारण पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में कम लोग ही शामिल हुए।
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा राष्ट्रपति अब्दुल हनीद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की थी।
Advertisement