Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'भारत एक महान देश है..' गाजा शांति समझौते के बीच PM मोदी की तरीफ करने लगे ट्रंप, शहबाज को लगी मिर्ची

02:04 PM Oct 14, 2025 IST | Neha Singh
Donald Trump India Pakistan

Donald Trump India Pakistan: सोमवार को इजरायल और गाजा युद्ध की समाप्ति पर मिस्र में शांति सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कई बड़े वैश्विक नेताओं की बैठक हुई। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, पाकिस्तानी पीएम, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, मिस्र के राष्ट्रपति, जर्मनी के चांसलर, कतर के अमीर समेत फ्रांस और ब्रिटेन के प्रमुख भी शामिल हुए थे। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप पाकिस्तानी पीएम के सामने भारत की तारीफों के पुल बांध दिए।

Donald Trump India Pakistan: भारत एक महान देश है

ट्रंप ने कहा, "भारत एक महान देश है, जिसका नेतृत्व मेरे एक बहुत अच्छे दोस्त कर रहे हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत साथ-साथ बहुत अच्छे से रहेंगे।" मजेदार बात यह है कि अपनी बात रखने के बाद ट्रंप ने शाहबाज शरीफ से भी सहमति जताई। इससे शाहबाज शरीफ थोड़े असहज हो गए। हालांकि, उन्होंने मुस्कुराकर स्थिति को संभालने की कोशिश की।

Donald Trump News Today: ट्रंप और मुनीर की बढ़ी नजदिकियां

बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद ट्रंप और पाकिस्तान में नजदिकियां बढ़ गई है। आमिस मुनीर दो बार अमेरिका भी जा चुके हैं। सम्मेलन में ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की भी तारीफ की। मिस्र में चल रहे सम्मेलन के बीच ट्रंप ने कहा कि, मुनीर मेरे पसंदीदा फील्ड मार्शल हैं और उनके खास हैं। इसी दौरान ट्रंप ने भारत की तारीफ करना भी शुरू कर दिया।

Advertisement
Donald Trump India Pakistan

India Pakistan News: ट्रंप का दावा

भारत-पाक युद्ध में जब पाकिस्तान की हार होने लगी तो पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की अपील की, जिसे भारत ने स्वीकार किया। हालांकि इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भी युद्ध रोकने का वादा किया। ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान में युद्ध विराम करवाया। अब उन्होंने इजरायल-गाजा संघर्ष को जोड़कर शांत समझौता करवाने की संख्या को आठ तक बढ़ा दिया है।

ये  भी पढ़ें- ‘अच्छी लग रही हो, लेकिन स्मोकिंग छोड़ दो..’ मेलोनी से ये क्या कह गए तुर्की के राष्ट्रपति, मिल गया करारा जवाब

Advertisement
Next Article