UN ने नहीं, मैंने रुकवाए भारत-पाक समेत 7 युद्ध... एक बार फिर ट्रंप ने पढ़े अपनी तारीफों के कसीदे!
Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र को संबोधित करते हुए दुनिया की मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की। उन्होंने दावा किया कि संयुक्त राष्ट्र अब अपनी असली भूमिका निभाने में विफल हो रहा है। ट्रंप ने कहा कि इस संस्था की कार्यशैली से विश्व में शांति कायम नहीं हो पाई है।
India-Pakistan Tensions: 9 महीने में 7 युद्ध रोके
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने महज 9 महीनों में 7 बड़े संघर्षों को रोका। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को शांत किया, और कई अरब देशों के बीच दुश्मनी खत्म कराने में भूमिका निभाई। उन्होंने दावा किया कि जहाँ संयुक्त राष्ट्र असफल रहा, वहाँ उन्होंने शांति बहाल की।

80th UNGA Session: टेलीप्रॉम्प्टर में आई दिक्कत
बता दें, कि अपने भाषण की शुरुआत में ट्रंप को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। उनका टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा था। इस पर उन्होंने हँसी में कहा कि जब टेलीप्रॉम्प्टर बंद हो जाता है, तो इंसान दिल से बोलता है। ट्रंप ने मजाक में यह भी कहा कि जो इस मशीन को चला रहा है, वह अब बड़ी परेशानी में पड़ेगा। इसके बाद उन्होंने बिना स्क्रिप्ट के ही अपना भाषण जारी रखा।
#WATCH | At the 80th session of the United Nations General Assembly (UNGA), US President Donald Trump says, "...China and India are the primary funders of the ongoing war by continuing to purchase Russian oil. But inexcusably, even NATO countries have not cut off much Russian… pic.twitter.com/Cy2cDhwfg6
— ANI (@ANI) September 23, 2025
Donald Trump News: गाजा संघर्ष पर भी बोले ट्रंप
गाजा और हमास के बीच चल रही हिंसा पर ट्रंप ने चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि हमास को सभी बंधकों को तुरंत रिहा करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने गाजा में तत्काल युद्धविराम लागू करने की बात कही।

रूस-यूक्रेन युद्ध का भी किया जिक्र
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर ट्रंप ने कहा कि भारत और चीन की नीतियां रूस को आर्थिक रूप से मदद कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये देश अप्रत्यक्ष रूप से रूस को फंडिंग दे रहे हैं। उन्होंने यूरोपीय देशों से अपील की कि वे रूस से तेल और ऊर्जा खरीदना तुरंत बंद करें।
यूरोप में अवैध प्रवासियों पर चिंता
ट्रंप ने यूरोप में अवैध प्रवास को एक गंभीर संकट बताया। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित प्रवासन से यूरोपीय समाज में अस्थिरता फैल रही है, जिसे रोका जाना जरूरी है।

ड्रग्स और तस्करी के खिलाफ सख्त रुख
अपने भाषण में ट्रंप ने ड्रग माफिया और नशे के कारोबार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमेरिका ड्रग कार्टेल को जड़ से खत्म करेगा। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित किया जा सके।
ये भी पढ़ें: बगराम एयरबेस पर दोहरी मार झेलेगा अफगानिस्तान! अमेरिका और पाकिस्तान से अकेला भिड़ेगा तालिबान!