टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरमध्य प्रदेशउत्तराखंड
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'उनके होंठ मशीनगन की तरह तेजी से चलते हैं... ', अपनी प्रेस सेक्रेटरी की तारीफ में ये क्या बोल गए ट्रंप

07:49 PM Dec 10, 2025 IST | Amit Kumar
Donald Trump News (source s-m)

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में पेंसिल्वेनिया में हुई एक चुनावी रैली में उन्होंने अपनी व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट की तारीफ़ ऐसे अंदाज़ में की, जिसने कई लोगों को चौंका दिया। ट्रंप ने लेविट की काम करने की क्षमता से ज्यादा उनके रूप-रंग पर टिप्पणियां कीं, जो पहले भी विवाद खड़े कर चुकी हैं।

Advertisement

79 वर्षीय ट्रंप ने मंच से 28 वर्षीय कैरोलाइन लेविट को “सुपरस्टार” बताते हुए भीड़ की ओर इशारा किया और पूछा कि क्या वे शानदार नहीं हैं। शुरुआत में तो उन्होंने लेविट की प्रोफेशनल स्किल्स की बात की, लेकिन जल्द ही विषय बदलकर उनके चेहरे और होंठों पर आ गए।

Donald Trump News: रैली में क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने कहा कि जब लेविट टीवी पर आती हैं, खासकर फॉक्स न्यूज़ पर, तो उनका पूरे शो पर दबदबा बन जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि लेविट के “खूबसूरत चेहरे और लगातार चलने वाले होंठों” की वजह से वे और भी प्रभावशाली लगती हैं। यहां तक कि उन्होंने मजाक में मशीनगन की आवाज निकालकर कहा कि उनके होंठ मशीनगन की तरह तेजी से चलते हैं।

Donald Trump News (source s-m)

Donald Trump Remark on Press Secretary: पहले भी कर चुके हैं ऐसी टिप्पणियां

इसके बाद ट्रंप ने अपने राजनीतिक मुद्दों, जैसे ट्रांसजेंडर एथलीट्स, महिलाओं की स्पोर्ट्स और सीमा सुरक्षा—पर बात की और दावा किया कि उनकी टीम के लिए काम करना आसान है, लेकिन विपक्ष के प्रेस सेक्रेटरी के लिए यह कहीं मुश्किल होता है। यह पहला मौका नहीं था जब ट्रंप ने लेविट की इस तरह तारीफ़ की हो। अगस्त में दिए गए एक इंटरव्यू में भी उन्होंने लेविट के चेहरे, दिमाग और होंठों को लेकर लगभग यही बातें कही थीं। तब भी उन्होंने दावा किया था कि किसी भी राष्ट्रपति के पास उनसे बेहतर प्रेस सेक्रेटरी नहीं रही है।

Donald Trump News (source s-m)

Donald Trump Controversy: कौन हैं कैरोलाइन लेविट?

कैरोलाइन लेविट 2019 से 2021 तक ट्रंप प्रशासन में असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी हैं। वह रियल एस्टेट कारोबारी निकोलस रिकियो की पत्नी हैं और उनके एक बेटे का नाम निको है। कांग्रेस चुनाव हारने के बाद जनवरी 2025 में वे व्हाइट हाउस लौटीं और अमेरिका की सबसे कम उम्र की प्रेस सेक्रेटरी बन गईं।

Donald Trump News (source s-m)

महिला नेताओं की तारीफ़, लेकिन महिला पत्रकारों से तकरार

ट्रंप अक्सर महिलाओं को बढ़ावा देने की बात करते हैं और लेविट की तारीफ़ भी उसी छवि को आगे बढ़ाने की कोशिश मानी जाती है। इससे पहले उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की भी सार्वजनिक रूप से “सुंदर” कहकर तारीफ़ की थी, जिससे मेलोनी कुछ असहज हो गई थीं।

लेकिन महिला पत्रकारों के मामले में ट्रंप का रवैया अलग दिखता है। हाल ही में एक महिला पत्रकार के साथ उनकी तीखी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें वे कृषि मुद्दों पर सवाल पूछने पर नाराज़ दिखे। यही विरोधाभास कई लोगों को हैरान करता है कि आखिर ट्रंप अपनी टीम की महिलाओं की तारीफ़ करते हुए तो नज़र आते हैं, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों से तीखे लहजे में बात क्यों करते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बड़ा हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान कार से टकराया विमान, सामने आया घटना का लाइव Video

 

Advertisement
Next Article