Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हार क़ुबूल करने को नहीं तैयार डोनाल्ड ट्रम्प, जो बाइडन को दी चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन को जीत मिली है। भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। वहीं, वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रक्रिया में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए खुद की जीत का दावा कर दिया है।

05:43 PM Nov 08, 2020 IST | Desk Team

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन को जीत मिली है। भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। वहीं, वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रक्रिया में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए खुद की जीत का दावा कर दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन को जीत मिली है। भारतीय मूल की कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। वहीं, वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रक्रिया में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए खुद की जीत का दावा कर दिया है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। मैंने चुनाव जीता है। मुझे 7 करोड़ 10 लाख वोट मिले हैं। सबसे बुरी बात यह है कि पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम देखने की इजाजत नहीं दी गई। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। बड़ी संख्या में मेल इन बैलेट्स को लोगों तक पहुंचाया गया, जबकि उन्होंने यह नहीं मांगा था।’ 

हालांकि, ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट के नीचे एक बयान लगाकर उसकी वैधता को चुनौती दी है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है, ‘चुनावी धोखाधड़ी के बारे में यह दावा विवादित है।’ वहीं, एक अन्य ट्वीट में ट्रंप ने कहा, ‘7 करोड़ 10 लाख वैध वोट। अमेरिकी इतिहास में मौजूदा राष्ट्रपति को मिलने वाला सबसे अधिक वोट।’

Advertisement

दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी ने आरोप लगाया था कि बड़ी संख्या मेल इन बैलेट्स निर्धारित समय आठ बजे के बाद आए। ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से आते हैं। पार्टी ने कहा, नियमों के मुताबिक वोटों की गिनती का समय समाप्त हो चुका था। इसलिए इनकी गिनती नहीं होनी चाहिए थी। 

वहीं, रिपब्लिकन के इस दावे को लेकर पेंसिलवानिया की एक अदालत ने कहा था कि अगर किसी बैलेट को चुनाव के दिन से पहले भेजा गया है तो अगर वो वोट चुनाव के दिन यानी कि 3 नवंबर के 3 दिन बाद भी मिलता है तो उसकी गिनती की जा सकती है।  

इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन को गलत तरीके से राष्ट्रपति पद का दावा करने के खिलाफ चेतावनी दी। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, जो बाइडन को राष्ट्रपति के कार्यालय पर गलत दावा नहीं करना चाहिए। मैं भी वह दावा कर सकता था। कानूनी कार्यवाही अभी शुरू हो रही है। 

बता दें कि अमेरिका में 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हुए चुनाव का परिणाम आ गया है। जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने गए हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन ने 290 इलेक्टोरल वोट हासिल किए वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 214 वोट मिले। इसी के साथ ही तीन नवंबर को चुनाव के बाद शुरू हुई गहमागहमी समाप्त हो गई और अमेरिका के इस चुनावी नाटक का पटाक्षेप हो गया।

Advertisement
Next Article