Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने Iran को दी धमकी, कहा-जरूरत पड़ेगी तो फिर करेंगे बमबारी

08:09 AM Jun 28, 2025 IST | Himanshu Negi
Donald Trump threatens Iran

Iran और इजरायल के बीच 12 दिनों तक भीषण जंग चली थी दोनो तरफ से मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए थे। इसी बीच इस जंग में अमेरिका ने भी बंकर बस्टर बम से ईरान के परमाणु ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इन सभी तनातनी के बीच ईरान ने भी अमेरिकी सैन्य बेस पर मिसाइल दागी थी। बाद में अमेरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की थी। अब ट्रंप के एक और दावे ने ईरान में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर फिर जरूरत पड़ी तो ईरान पर दोबार बमबारी करने में पीछे नहीं हटेंगे।

क्यों दी ईरान को चेतावनी ?

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्यपूर्व में ईरान के परमाणु को ध्वस्त करने के लिए सबसे घातक बम बंकर बस्टर का उपयोग किया था जिससे ईरान के परमाणु ठिकानें पूरी तरह से खत्म हो गए है लेकिन ईरान ने इस दावे का नकारा है कि उनके परमाणु ठिकानों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी बीच ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान फिर परमाणु बमों को बनाने पर कार्य करेगा तो दोबारा बमबारी की जाएगी।

ईरान बनेगा परमाणु संपन्न देश?

दुनिया में कई देश परमाणु संपन्न देश है जिसमें अमेरिका, भारत, रूस, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया शामिल है। सभी देशों के पास कुल लगभग 3,900 परमाणु बम है और इस सूची में ईरान भी शामिल होने की राह पर था परमाणु बनाने पर कार्य कर रहा था लेकिन इजरायल और अमेरिका नहीं चाहते की ईरान परमाणु संपन्न देश बने इसलिए इजरायल और अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनया है।

408KG यूरेनियम पर घमासान

ईरान के सबसे बड़े परमाणु ठिकानों में से एक फोर्डो में अमेरिका ने हवाई हमला किया था लेकिन ईरान के पास मौजूद 408KG यूरेनियम पर अभी भी घमासान मचा हुआ है। दरअसल माना जा रहा है कि ईरान पहले ही परमाणु ठिकानों से यूरेनियम को बाहर निकाल दिया था और इतनी बड़ी मात्रा में यूरेनियम परमाणु बम और घातक हथियार बनाने के लिए पर्याप्त है।

Also Read: Iran-Israel Conflict: यूरेनियम पर घमासान..इजरायल ने ईरान को दी धमकी

Advertisement
Advertisement
Next Article