दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए सीईओ के पास शिकायत दर्ज कराई
आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के पास एक शिकायत दर्ज कराई।
04:38 PM Jan 11, 2020 IST | Desk Team
आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में अपनी होर्डिंगें तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) के पास एक शिकायत दर्ज कराई। आप ने दावा किया कि यह प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी के इशारे पर किया गया।
जेएनयू मामले पर कांग्रेस की जांच समिति ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट
आप ने शिकायत में सीईओ से अनुरोध किया कि वह शिकायत का संज्ञान ले और इसका फौरन हल करे। शिकायत में कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टी ने और आप को बदनाम करने वालों ने अपने विद्वेषपूर्ण मंसूबों को अंजाम देने के लिए कानूनी रूप से अधिकृत आप के बिलबोर्ड को तोड़ने एवं उन्हें नष्ट करने का कार्य किया है।दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और मतगणना 11 फरवरी को होगी।
Advertisement
Advertisement

Join Channel