'मुझे बच्चों से जुदा मत करो...', Pakistan जाते समय फूट फूटकर रोई CRPF की बीवी
फूट-फूटकर रोई CRPF जवान की पत्नी, बच्चों के लिए गुहार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी को वापस भेजने का आदेश मिला है, जिससे वह भावुक होकर बच्चों से अलग न करने की गुहार लगा रही है। CRPF जवान मुनीर की बीवी मीनल खान ने अपने बच्चों से जुदा होने पर मोदी सरकार से गुहार लगाई।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। भारत सरकार के आदेश पर भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है। इस बीच CRPF के एक जवान की पाकिस्तानी पत्नी खूब वायरल हो रही है। जवान की पत्नी को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए जम्मू से वाघा बॉर्डर के लिए भेजा गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों की तरफ से सामने आई है।
अधिकारियों ने बताया
अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की मीनल खान और जम्मू-कश्मीर के CRPF जवान मुनीर खान की सोशल मीडिया से दोस्ती हुई, जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली थी। अब, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार की आदेश पर पाकिस्तान के नागरिकों को भारत से वापस भेजा जा रहा है। इसी बीच CRPF जवान की पाकिस्तानी बीवी को भारत से पाकिस्तान भेज दिया गया है.
मोदी सरकार से की अपील
हालांकि, CRPF जवान मुनीर की बीवी मीनल खान ने अपने बच्चों से जुदा होने पर मोदी सरकार से गुहार लगाई। मीनल ने मोदी सरकार ने अपील करते हुए बोली ,”हमें अपने परिवार के साथ रहने की इजाजत देनी चाहिए, हम पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”
22 अप्रैल ब्लैक डे
बता दें कि, 22 अप्रैल वो काला दिन, जिस दिन हमारे देश के 25 से अधिक निर्दोष लोगों पर आतंकियों ने ताबतोड़ गोलियां चलाई और सभी जान ले ली। इसके बाद से लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ बदले की भावना है. इस घटना के बाद भारत का एक BSF जवान गलती से पाक बॉर्डर क्रॉस किया तो पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया है। आज भी उनकी वापसी को लेकर कोई पाक कोई सही जवाब नहीं दे रहा है। मोदी सरकार पहलगाम हमले के बाद पाक को निशाने पर रखा है।
चारधाम यात्रा आज से शुरू, 2 मई को केदारनाथ धाम के खुलेंगे कपाट