इस जगह से भूल कर भी न ले जाएं गंगाजल, जानिए इसके पीछे का कारण
वाराणसी से गंगाजल क्यों नहीं ले जाना चाहिए, जानिए वजह

गंगा को भारत की काफी पवित्र नदी माना जाता है

इस नदी का पानी कभी खराब नहीं होता

हिंदू धार्मिक यात्रा में लोग अपने साथ गंगाजल जरूर लेकर जाते हैं

मगर एक ऐसी जगह भी है जहां लोग गंगाजी में डुबकी तो लगाते हैं मगर वहां से गंगाजल भरकर घर नहीं लाते

वह जहग है “वाराणसी”

आइए जानते हैं वाराणसी से गंगाजल न ले जाने की वजह

बनारस को मोक्षदायिनी तट माना जाता है

लोग वाराणसी मोक्ष पाने के लिए आते हैं, चाहे वे जीवित हों या मृत और उनकी राख गंगाजी में विसर्जित की जाती है

अगर आप यहां से गंगाजल ले जाते हैं तो आप उन मृतक आत्मा के अंग, राख या अवशेष भी साथ ले जाते हैं और ऐसा करने से मृत्यु और पुनर्जन्म का चक्र बाधित हो जाता है और उनकी आत्मा को पूरी तरह से मोक्ष नहीं मिल पाता
अघोरी साधुओं का रहस्यमयी अंतिम संस्कार, जानिए क्यों नहीं जलाया या दफनाया जाता

Join Channel