Double Chin Exercise: डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए करें ये आसान Exercise
डबल चिन से छुटकारा पाने के लिए करें ये सरल एक्सरसाइज
08:02 AM Dec 27, 2024 IST | Prachi Kumawat
अगर डबल चिन आपकी खुबसुरती में बाधा बन रही है तो आप इन एक्सरसाइज से एक शार्प जॉ लाइन पा सकते हैं
नेक स्ट्रेचिंग
ये एक्सरसाइज डबल चीन को हटाने के साथ साथ पीठ और कमर दर्द से भी रहत दिलाती है
एक्स और ओ एक्सरसाइज
ये एक सिंपल एक्सरसाइज है। इसके लिए आपको धीरे से एक्स बोलना है और फिर जोर से ओ, इसे शात्नि वाली जगह पर बैठ कर करें
पाउट करना
सेल्फी लेते वक्त अक्सर लोग पाउट करते हैं। बता दें ऐसे करने से डबल चीन से भी राहत मिलती है
जीभ की एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज के लिए आप अपनी जीभ बहार निकालें और उसे क्लॉक वाइज और एंटी क्लॉक वाइज घुमाएं
Calcium Rich Foods: अगर आप नहीं करते हैं डेयरी प्रोडक्ट का सेवन तो ऐसे पूरी करें Calcium की कमी
Advertisement
Advertisement