डीपीसीसी ने आईटीओ पर प्रदूषण से निपटने के लिए नगर निगम एवं पुलिस को और कदम उठाने के निर्देश दिए
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस को शहर के सबसे व्यस्त चौराहे आईटीओ पर प्रदूषण से निपटने के लिए और कदम उठाने के निर्देश दिए।
03:55 PM Nov 02, 2019 IST | Shera Rajput
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस को शहर के सबसे व्यस्त चौराहे आईटीओ पर प्रदूषण से निपटने के लिए और कदम उठाने के निर्देश दिए।
Advertisement
डीपीसीसी की ओर से जारी बयान के मुताबिक आईटीओ पर कई सरकारी कार्यालय और लोक महत्व के संस्थान हैं और व्यस्त समय में यहां यातायात का भारी दबाव रहता है जिससे सड़क पर बहुत अधिक धूल उड़ती है।
बयान में कहा गया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गई है और इससे निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा वृहद कदम उठाने की जरूरत है।
डीपीसीसी ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम और लोकनिर्माण विभाग को आईटीओ से उच्चतम न्यायालय एवं सराय काले खां की ओर जाने वाली सड़कों पर अधिकतम संख्या में सड़क सफाई वाली और पानी का छिड़काव करने वाली मशीनों की तैनाती के आदेश दिए।
डीपीसीसी ने गलियों की सफाई और कूड़े को एकत्र करने के लिए अधिक संख्या में कर्मचारियों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया।
यातायात पुलिस को भी इस इलाके में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए कहा गया है।
Advertisement