Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

युवा नेता डॉ.राजन सिंह ने लालू यादव को विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग

राजन सिंह ने कहा हैं की ” देश भर में सबसे बड़ी संख्या पिछड़े वर्ग की हैं आज पुरा देश बिहार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा हैं ऐसे में हम माँग करते की आने वाले समय में बिहार की भूमि से भारत का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए।

05:13 PM Aug 28, 2022 IST | Ujjwal Jain

राजन सिंह ने कहा हैं की ” देश भर में सबसे बड़ी संख्या पिछड़े वर्ग की हैं आज पुरा देश बिहार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा हैं ऐसे में हम माँग करते की आने वाले समय में बिहार की भूमि से भारत का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए।

पटना ,(पंजाब केसरी) : बिहार के युवा नेता एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक रहें डॉ.राजन सिंह ने बड़ा बयान दिया हैं। राजन सिंह ने कहा हैं की ” देश भर में सबसे बड़ी संख्या पिछड़े वर्ग की हैं आज पुरा देश बिहार की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा हैं ऐसे में हम माँग करते की आने वाले समय में बिहार की भूमि से भारत का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए। बिहार में सबसे ज्यादा शोषितों वंचितों की आवाज उठाने वाला कोई नेता हैं तो वह माननीय लालू यादव जी हैं जिनका नाम भारत में ही नही बल्की पुरे विश्व में सम्मान के साथ लिया जाता हैं। ऐसे में हमारी माँग हैं की आदरणीय लालू यादव जी को भारत का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएँ। 
Advertisement
इसके साथ ही डॉ. राजन सिंह ने कहा की देश को आजाद हुए इतने 75 वर्ष हो गए लेकिन आज तक कोई यादव समाज का नेता प्रधानमंत्री नही बना जबकि यादव समाज सीमा पर गोली खाने और सड़क पर संघर्ष करने में सबसे आगे रहता हैं। डॉ. राजन सिंह ने बताया की श्री लालू यादव एक समाजवादी नेता हैं जो हर वर्ग जाति के लोगो को बराबर सम्मान देते हैं पुरे विश्व में उनके बराबर का कोई ऐसा नेता नही हैं जिन्होंने सरकार का इतना जुल्म सहने के बाद भी हिम्मत नही हारी और पुरे देश के पिछड़े वर्ग की लड़ाई को सीना ठोक कर लड़ा। आज देश का युवा भी यह समझने लगा हैं की जिस लालू यादव जी पर सरकार ने कई फर्जी मुकदमे किया जेल में डाला वह लालू यादव झुका नही बल्कि देश भर के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत के रूप में आज की जुल्मी सरकार से लड़ रहें हैं। इसके साथ ही डॉ.राजन सिंह ने ऐलान कर दिया हैं की यदि आदरणीय लालू यादव यादव जी को विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद कर उम्मीदवार घोषित किया जाता हैं तो वह बिहार से दिल्ली के संसद भवन तक पैदल लालूवादी यात्रा निकालकर युवाओं को जोड़ेंगे।
Advertisement
Next Article