ड्रैगन की नई चाल, अमेरिका में अपने दूत चिन गांग को बनाया नया विदेश मंत्री
चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग (Qin Gang) को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है, जो वांग यी की जगह लेंगे।
08:12 PM Dec 30, 2022 IST | Desk Team
चीन ने अमेरिका में अपने दूत चिन गांग (Qin Gang) को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है, जो वांग यी की जगह लेंगे।मौजूदा विदेश मंत्री वांग यी (69) को पदोन्नत कर सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो में शामिल किया गया है और वह देश के शीर्ष राजनयिक बन गए हैं। ब्यूरो नीतिगत मामलों में पार्टी का शीर्ष निकाय है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि 56 वर्षीय चिन कब पद संभालेंगे।
Advertisement
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और सहायक विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग ने ट्वीट किया, ‘‘चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर चिन गांग को बधाई!चीन की कूटनीति में एक शानदार नए अध्याय की प्रतीक्षा।’’यह घोषणा आश्चर्यजनक है, क्योंकि अगले साल पांच मार्च से शुरू होने वाले संसद के सालाना सत्र के दौरान नए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नया प्रशासन कार्यभार संभालेगा। संसद सत्र के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग को छोड़कर सभी शीर्ष अधिकारियों और मंत्रियों को बदला जाएगा।
Advertisement
Advertisement