Drashti Dhami के घर गूंजी किलकारी, शादी के 9 साल बाद मां बनीं टीवी की 'मधुबाला'
दृष्टि धामी मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने आज एक बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने पोस्ट करके खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई जिसके बाद बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है.
05:36 AM Oct 23, 2024 IST | Anjali Dahiya
शादी के 9 साल बाद मां बनीं दृष्टि धामी
हाल ही में दृष्टि धामी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कहती हैं- 41 हफ्ते हो गए, अब भी बेबी नहीं आया. बेबी अब मुझे वाकई में तंग कर रहा है. रचेल वाइब्स. बता दें कि दृष्टि धामी ने साल 2015 में नीरज खेमका से शादी की थी. कपल शादी के नौ साल बाद पहली बार पेरेंट्स बना है.
दृष्टि धामी का करियर
दृष्टि धामी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. वे सिलसिले बदलते रिश्तों का, मधुबाला, गीत, एक था राजा एक थी रानी और परदेस में है दिल मेरा जैसे शोज का हिस्सा रहीं.