KL-Iyyer के लिए द्रविड़ ने ऐसा किया जो Rohit तारीफ करते नहीं थक रहे?
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. जहां इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सामना होगा न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम (IND vs NZ) से. . टूर्नामेंट की शुरुआत में इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर काफी चिंता जताई जा रही थी. लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की शानदार बैटिंग की बदौलत टीम ने इस कमजोरी को काफी हद तक दूर कर दिया है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताने का क्रेडिट कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दिया है.
कीवी टीम के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को सपोर्ट करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा,
''मेरे पास कोई मंत्र नहीं है. बतौर कप्तान अगर आपने तय कर लिया है कि आपको इसी तरह खेलना है, तो फिर आपको क्लैरिटी होनी चाहिए. आपको खिलाड़ियों को भरपूर सपोर्ट करना होगा. हमने खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है और उन्हें उनका रोल सौंपा है. हम खिलाड़ियों का हमेशा सपोर्ट करेंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे. हमें इस विचार को अपनाने के लिए राहुल द्रविड़ (हेड कोच) को क्रेडिट देना होगा. जब प्लेयर्स खराब फेज से गुजर रहे थे, तब भी उन्होंने उनका सपोर्ट किया. हम फ्यूचर में भी ऐसा करना जारी रखेंगे.''
दरअसल, वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे थे. इस दौरान नंबर-4 और नंबर-5 पर इंडियन टीम ने कई खिलाड़ियों को आजमाया था. लेकिन कोई भी खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था. वहीं काफी समय चोटिल रहने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम में चुना गया. तब कई दिग्गज क्रिकेटर से लेकर फैन्स तक ने दोनों के सेलेक्शन पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ियों ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
राहुल की बात करें तो अब तक उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने 9 मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 69.40 की औसत से कुल 347 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. जबकि श्रेयस अय्यर ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें 70.16 की औसत से उन्होंने कुल 421 रन बनाए हैं. अय्यर ने अब तक एक सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी लगाई हैं.