Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खिताब जीतने के बाद बोले द्रविड़, मुझे अपनी टीम पर गर्व

NULL

04:00 PM Feb 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

कोच राहुल द्रविड़ ने अंडर-19 विश्व कप विजेता बनने पर भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुये कहा है कि उन्हें इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की टीम पर गर्व है। भारत ने आस्ट्रेलिया को शनिवार यहां माउंट मानगनुई में 8 विकेट से हराकर चौथी बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टीम के जीतने के साथ ही मैदान पर आकर द्रविड़ ने खुशी से खिलाड़ियों को गले लगाया। द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अपराजित भी रही। द्रविड़ ने खिताब जीतने के बाद कहा’ मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। मैं इससे अधिक इन खिलाड़ियों के लिये खुश नहीं हो सकता। मुझे यकीन है कि ये खिलाड़ी जीवन भी इन पलों को याद रखेंगे और उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में आगे भी ऐसे मौके मिलते रहेंगे।’

कोच ने कहा कि वह किसी भी एक खिलाड़ी को इस जीत का श्रेय नहीं बल्कि पूरी टीम को इसका श्रेय देंगे और अपने सपोर्ट स्टाफ को भी बधाई देंगे जिन्होंने इन युवा खिलाड़ियों को यहां तक लाने के लिये हर संभव कोशिश की है। कोच द्रविड़ के साथ युवा बल्लेबाज और कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी टीम का सफल नेतृत्व किया। फाइनल सहित 6 मैचों में दो अर्धशतकों के साथ 65.25 के औसत से 261 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज ने जीत के बाद कहा’ मैं जैसा महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। हमारे सपोर्ट स्टाफ ने पिछले दो वर्षों से हमारे लिये जो मेहनत की है यह उसका नतीजा है।’

पृथ्वी ने फाइनल में 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज मंजोत कालरा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा’ हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेला। राहुल सर हमारे लिये महान खिलाड़ी हैं। यह फाइनल था और मंजोत ने जिस तरह शतक बनाया वह हमारे लिये बहुत अहम था।’ युवा कप्तान ने कहा’ शुभम गिल ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं हमारे दोनों तेत्र गेंदबाजों कमलेश और मावी ने भी पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतवासियों से मिले समर्थन के लिये धन्यवाद। यहां से हमें कमाल की यादें लेकर जा रहे हैं।’

मंजोत को टूर्नामेंट में अहम शतक के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिये बल्लेबाज शुभम गिल को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। शुभम ने 6 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतक सहित 372 रन बनाये। शुभम ने कहा’ हम भाज्ञशाली हैं कि द्रविड़ सर हमारे कोच हैं। वह हमेशा मुझे अपना स्वभाविक खेलने के लिये प्रेरित करते हैं। अब मेरा लक्ष्य आईपीएल में भी अच्छा खेलना है।’ गिल को आईपीएल के 11वें संस्करण के लिये कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.8 करोड़ रूपये में खरीदा है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article