देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
पापा का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने खरीदी गाड़ी, आनंद महिंद्रा ने शेयर की इमोश्नल वीडियो
07:00 AM Sep 25, 2024 IST | Simran Sachdeva
Dream car video: माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए बच्चे कड़ी मेहनत और भरसक प्रयास करते हैं। एक मुकाम तक पहुंचने के लिए वो हर चुनौती का डट कर मुकाबला करते हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें आसानी से पूरा किया जा सकता हैं, वहीं कुछ सपनों को पूरा करने के लिए कई साल गुज़र जाते हैं। लेकिन जब वो सपना पूरा हो जाता है तो माता-पिता की खुशी से आंखें भी नम हो जाती है। उन्हें अपने बच्चे पर इतना गर्व महसूस होता है, जिसका कोई जवाब नहीं होता। ऐसे में हालहीं में बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो (Dream car video) क्लिक शेयर किया है जिसे देख शायद आप भी इमोश्नल हो जाएंगे।
Advertisement
आनंद महिंद्रा का सोशल मीडिया पोस्ट
🙏🏽🙏🏽🙏🏽
हमें एहसास है कि हम सिर्फ़ कार बनाने के व्यवसाय में नहीं हैं, बल्कि सपनों को पूरा करने के व्यवसाय में भी हैं। यही बात हमारी टीम को और भी ज़्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है! https://t.co/RUAoGLA9PP
— anand mahindra (@anandmahindra) September 22, 2024
Courtesy: @anandmahindra
Advertisement
आनंद महिंद्रा उद्योग जगत से लेकर आम लोगों के बीच भी अपनी अच्छी खासी रीच बना चुके है। अपने सोशल मीडियो अकाउंट के जरिए वो कुछ ना कुछ चीजें शेयर करते रहते हैं। जो कई बार मज़ेदार होती है और कई बार उससे काफी कुछ सीखने को मिल जाता है। ऐसे में जो पोस्ट उन्होंने अब शेयर की है, उसे देखने के बाद आपका भी दिन बन जाएगा।
Advertisement
सपना पूरा होने से परिवार के खिले चेहरे
वायरल हो रही वीडियो (Dream car video) किसी कार शोरूम का लग रहा है, जिसमें एक बेटा अपने पिता को ‘महिंद्रा 700’ कार दिलाता हुआ नज़र आ रहा है। कार का सपना पूरा होने से परिवार के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा हमें ये पता है कि हम सिर्फ कार बनाने के बिजनेस में नहीं है बल्कि सपनों को पूरा करने के यवसाय में भी हैं। यही बात हमारी टीम को और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है!
लोगों ने ज़ाहिर की अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो (Dream car video) पर लोगों ने भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। एक यूजर ने लिखा- ‘यही चीजें लोगों को मोटिवेट करती है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘ रेट अगर थोड़े कम हो जाए तो हम भी अपने सपनों को पूरा कर लेंगे।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ आज इस लड़के के पिता काफी ज्यादा खुश होंगे।’
Advertisement

Join Channel