दृष्टिपुंज चैरिटेबल फाउंडेशन ने 150 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन किया
फाउंडेशन की डा. वंदना कुमारी ने बताया कि आज फेको एवं एसआईसीएस विधि से पालीगंज के रामपुर नगवां के 18 मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया।
06:41 PM Jan 30, 2020 IST | Desk Team
पटना : सगुना मोड़ के डी एस बिजनेस पार्क के दुसरे तल्ले पर स्थित दृष्टिपुंज नेत्रालय में आज दृष्टिपुंज चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से अबतक 150 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किया गया। फाउंडेशन की डा. वंदना कुमारी ने बताया कि आज फेको एवं एसआईसीएस विधि से पालीगंज के रामपुर नगवां के 18 मरीजों का मोतियाबिंद का आपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया।
निदेशक रेटिना विशेषज्ञ डा. सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दृष्टिपुंज नेत्रालय के तहत हमारी टीम ने दृष्टिपुंज चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की है जिसका उद्वेष्य सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को उच्चस्रतीय नेत्र चिकित्सा प्रदान करना है। डा. तिवारी ने कहा कि इस ट्रस्ट के सहयोग से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की नेत्र चिकित्सा हम भविश्य में भी लगातार करते रहेंगे।
निदेशक डा. निम्मी रानी ने कहा कि दृष्टिपुंज चैरिटेबल फाउंडेशन का गठन बिहार के मरीजों के सर्वोत्तम संभव इलाज और जुनियर डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के ट्रेनिंग की दिशा में भी प्रयासरत है। पिछले 2 वर्षों से दृश्टिपुंज नेत्रालय समाज के हर वर्ग के नेत्र चिकित्सा के लिए लगातार प्रयत्नशील है और इस रूप में पहचान मिलने से हम सभी को काफी गर्व और खुशी मिली है।
निदेशक ग्लुकोमा विशेशज्ञ डा. रणधीर झा ने बताया कि दृष्टिपुंज नेत्रालय सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में काफी आगे है। समय समय पर स्कूलों में कैंप लगाना, मोतियाबिंद शिविर का आयोजन तथा जागरुकता रैली से लोगों को सचेत करना जारी है ताकि वे आंखों की बेहतर देखभाल कर सकें और समय पर चिकित्सकों से संपर्क कर सकें। अत्याधुनिक मशीनों से आंख से जुडी हर प्रकार की गंभीर बीमारी का इलाज दृष्टिपुंज नेत्रालय सगुना मोड, पटना में ही संभव हो गया है।
Advertisement
Advertisement