Drishyam 3 पर मंडराया लीगल नोटिस का खतरा, साउथ डायरेक्टर ने Ajay Devgn को दी चेतावनी
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता Ajay Devgn की फिल्में हमेशा चर्चा में रहती हैं। चाहे वो ‘तानाजी’ हो, ‘रेड’ हो या ‘दृश्यम’। अब एक बार फिर से अजय देवगन सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह थोड़ी परेशानी वाली है।
दरअसल, अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Drishyam 3 पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 3’ के निर्देशक जीतू जोसेफ ने हिंदी रीमेक बनाने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर हिंदी वर्जन के मेकर्स ने बिना मंजूरी के शूटिंग शुरू की, तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।
क्या है Drishyam 3 का पूरा मामला?
‘दृश्यम’ की कहानी एक आम आदमी की है जो अपनी फैमिली को बचाने के लिए सिस्टम से लड़ता है। इस फिल्म की खास बात यह रही कि इसकी कहानी इतनी मजबूत थी कि इसका हर भाषा में रीमेक बना। मलयालम में मोहनलाल, हिंदी में अजय देवगन और तमिल में कमल हासन ने लीड रोल किया।
अब Drishyam 3 की बारी है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा उलझ गया है। जीतू जोसेफ, जो ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ के निर्देशक हैं, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, “हमने मलयालम और हिंदी दोनों वर्जन को एक साथ बनाने की बात की थी, लेकिन इस पर कोई ठोस सहमति नहीं बनी थी। अब हमें खबर मिल रही है कि हिंदी वर्जन के मेकर्स शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।”
हिंदी वर्जन पर रोक की चेतावनी
जीतू जोसेफ ने कहा कि अगर हिंदी फिल्म के मेकर्स बिना स्क्रिप्ट फाइनल हुए शूटिंग शुरू करते हैं, तो ये नियमों का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा, “हमने अभी स्क्रिप्ट को फाइनल भी नहीं किया है। हमारी टीम इस पर काम कर रही है और उम्मीद है कि अक्टूबर तक शूटिंग शुरू होगी। ऐसे में अगर कोई और पहले ही शूटिंग करता है, तो हमें मजबूरन लीगल नोटिस भेजना पड़ेगा।”
हिट रही हैं ‘दृश्यम’ की दोनों फिल्में
यहां ये जानना जरूरी है कि ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइजी भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुपरहिट रही है। साल 2013 में आई ओरिजिनल मलयालम फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिर हिंदी में आई ‘दृश्यम’ (2015) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और अजय देवगन की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।
इसके बाद 2021 में आई ‘दृश्यम 2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। क्राइम, थ्रिलर और इमोशनल एंगल से भरी ये फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर गई। तब्बू, श्रिया सरन और अजय देवगन की एक्टिंग को खूब सराहा गया
ऐसे में Drishyam 3 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं। लेकिन अब जिस तरह से साउथ डायरेक्टर ने आपत्ति जताई है, उससे हिंदी वर्जन की राह मुश्किल होती नजर आ रही है। अगर मेकर्स ने निर्देशक की बात नहीं मानी तो कानूनी पेंच में फंस सकते हैं, जिससे फिल्म की शूटिंग और रिलीज में देरी हो सकती है।
Ajay Devgn की अगली फिल्मों पर भी असर?
Ajay Devgn फिलहाल अपनी एक और बड़ी फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ऐसे में अगर Drishyam 3 की शूटिंग में कोई रुकावट आती है, तो इसका असर उनके बाकी शेड्यूल पर भी पड़ सकता है। इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि अजय इस बार Drishyam 3 को पहले से भी ज्यादा मजबूत बनाना चाहते हैं, क्योंकि दर्शकों का इस फिल्म से एक इमोशनल कनेक्शन जुड़ चुका है।
दृश्यम फ्रेंचाइजी की खास बात क्या है?
‘दृश्यम’ केवल एक क्राइम थ्रिलर फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक फैमिली ड्रामा भी है, जिसमें एक बाप अपनी फैमिली को बचाने के लिए जो भी करता है, वो दर्शकों को बहुत रियल लगता है। इसमें इमोशन, लॉजिक, थ्रिल, ट्विस्ट – सब कुछ है। यही वजह है कि जब भी ‘दृश्यम’ का नाम आता है, दर्शक तुरंत उससे जुड़ जाते हैं।
फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें इस विवाद पर टिकी हुई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अजय देवगन और जीतू जोसेफ जैसे सीनियर कलाकार और निर्देशक आपस में बैठकर इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। अगर दोनों टीम्स एक साथ मिलकर काम करें, तो ‘दृश्यम 3’ ना केवल भारत में, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी एक बड़ी सफलता बन सकती है।