Paresh Rawal ने Ajay Devgn की फिल्म Drishyam 3 करने से किया इनकार, सामने आई ये बड़ी वजह?
अजय देवगन की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ का थर्ड पार्ट इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में खबरें आई थीं कि पॉपुलर एक्टर परेश रावल भी फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3)का हिस्सा बनने जा रहे हैं, लेकिन अब खुद एक्टर ने इन रिपोर्ट्स को लेकर चुप्पी तोड़ी और सच क्या है इसका खुलासा किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान परेश रावल (Paresh Rawal) ने साफ़ कर दिया है कि उन्होंने यह फिल्म साइन नहीं की है और उन्हें इसमें ऑफर किया गया किरदार पसंद नहीं आया।
"किरदार में दम नहीं"
एक इंटरव्यू में परेश रावल (Paresh Rawal) ने कहा “मैंने ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) साइन नहीं की है. जो रोल मुझे ऑफर हुआ था, वह मुझे दिलचस्प नहीं लगा। स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है, लेकिन मेरा किरदार मुझे अट्रैक्टिव नहीं लगा. जब तक रोल दमदार न हो, तब तक स्क्रिप्ट कितनी भी शानदार क्यों न हो, करने का मन नहीं करता.” एक्टर ने यह भी बताया कि फिल्म के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था, पर उन्होंने विनम्रता से मना कर दिया। परेश रावल के मुताबिक, उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने में मजा तो आया, लेकिन उन्हें लगा कि यह रोल उनकी पर्सनालिटी और स्क्रीन प्रेज़ेंस के हिसाब से नहीं है।

शूटिंग से पहले ही शुरू हुआ विवाद
खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही फिल्म को लेकर मुश्किलें खड़ी होने लगी है. दरअसल, फिल्म के मलयालम वर्जन के निर्देशक और प्रोड्यूसर जीतू जोसेफ की परमिशन अभी बाकी है. बिना उनकी अनुमति के हिंदी वर्जन की शूटिंग शुरू नहीं की जा सकती।

बता दें, ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) के मलयाल वर्जन की शूटिंग बीते महीने से शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स का प्लान है कि साल 2026 की शुरुआत में फिल्म को रिलीज़ किया जाए। हालांकि, हिंदी वर्जन के निर्माताओं की इच्छा है कि वे पहले अपनी फिल्म रिलीज़ करें, लेकिन जीतू जोसेफ ने ऐसा करने पर चेतावनी दी है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर हिंदी टीम ने उनकी अनुमति के बिना फिल्म या उसका कोई कंटेंट रिलीज किया, तो वे सख्त एक्शन लेंगे।
टली टीज़र की रिलीज़ डेट
फिल्म ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) का टीज़र 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ किया जाना था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि जीतू जोसेफ और मलयालम वर्जन के प्रोड्यूसर आशीर्वाद सिनेमाज़ से अनुमति नहीं मिलने के कारण मेकर्स को टीज़र लॉन्च को टालना पड़ा. अब फिल्म के हिंदी वर्जन से जुड़ी कोई भी झलक दर्शकों को तब तक नहीं दिखाई जाएगी, जब तक मलयालम और हिंदी फिल्म मेकर के बीच सहमती नहीं बन जाती।

फिर लौटेंगे पुराने किरदार
अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) में एक बार फिर दर्शकों को पिछले दोनों भागों की स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. फिल्म में तबू, रजत कपूर, श्रेया सरन, और इशिता दत्ता अपने-अपने किरदारों में वापसी करेंगी। हालांकि, परेश रावल के शामिल न होने से यह तय हो गया है कि मेकर्स को अब उनके किरदार के लिए किसी नए चेहरे की तलाश करनी होगी।
बॉक्स ऑफिस पर मिला जबरदस्त रिस्पांस
बता दें, ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सस्पेंस और इमोशन से भरी इस कहानी में अजय देवगन का किरदार विजय सलगांवकर दर्शकों को खूब पसंद आया था। अब दर्शक तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन परेश रावल के फिल्म से अलग होने की खबर ने फैंस को थोड़ा निराश कर दिया है।

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन और तबू की जोड़ी ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) में पहले जैसी ही सफलता को दोहरा पाएगी या नहीं. साथ ही परेशरावल की जगह इस फिल्म में किसको कास्ट किया जाएगा इसको लेकर भी सस्पेंस बरकरार है।
ये भी पढ़ें: Pawan Singh के खिलाफ खड़े हुए Khesari lal Yadav, Jyoti Singh के लिए मांगे Votes!

Join Channel