Viral Video: तपते रेगिस्तान में शख्स ने की ऊंट की मदद, लोगों ने कहा-इंसानियत जिंदा है
ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, ये जानवर तपते रेगिस्तान में बिना खाए-पिए कई दिनों तक चल सकते हैं। वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि 20-25 दिन ये बिना आराम किए चल सकता है, लेकिन यह भी एक जीव है और इन्हें भी पानी पीने और आराम करने की जरूरत होती है नहीं तो वह दम तोड़ सकते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेहाल पड़े ऊंट की मदद करता है। ये वीडियो आपको इमोशनल के साथ खुश भी कर देगा।
ड्राइवर ने की ऊंट की मदद
दरअसल, वायरल वीडियो में तपते रेगिस्तान में सड़क किनारे प्यास से बेहाल पड़े ऊंट को देखा जा सकता है। देखने से ऐसा लग रहा होता है कि मानो वह मर रहा हो। लेकिन इंसानियत अभी भी जिंदा है, ऐसे में एक ड्राइवर ऊंट की मदद करने के लिए आता है और उसे पानी पिलाता और उसे एक नया जीवनदान दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रक ड्राइवर कैसे ऊंट के पास गया और बोतल से उसे पानी पिलाने लगा। पानी पीने के बाद ऊंट की जान में जान आई। कहा जाता जा सकता है कि एक प्यासे को पानी पिलाने से बड़े पुण्य कुछ नहीं हो सकता है।
ये वीडियो @AMAZlNGNATURE ने शेयर किया है।
यूजर्स ने किये जमकर कमेंट्स
वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE ने शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में बताया है कि एक ड्राइवर ने बीच रेगिस्तान में प्यासे ऊंट की मदद की। वीडियो को अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 97 हजार इसपर लाइक्स आए हैं। वहीं, इस प्यारे वीडियो को देख यूजर्स भी कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इंसानियत आज भी जिंदा है'। वहीं, एक यूजर ने बहुत पुरानी वीडियो को पोस्ट किया है जिसमें एक बच्चा गिलहरी को बोतल से पानी पिलाता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।