Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shikohabad Accident : चालक की झपकी ने ली महिला समेत 3 की जान, डंपर से टकराई बस 18 घायल

UP Road Accident : चालक को झपकी आने से बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में जा टकराई। घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

02:49 AM Nov 09, 2024 IST | Ranjan Kumar

UP Road Accident : चालक को झपकी आने से बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में जा टकराई। घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

Accident Death : बच्चे का मुंडन कराकर मथुरा से लखनऊ लौट रहा परिवार एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। चालक को झपकी आने से टूरिस्ट बस एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात 10:30 बजे शिकोहाबाद के नसीरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या-49 पर खड़े डंपर में जा टकराई। घटना में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसपी ग्रामीण, सीओ सिरसागंज हैं।

घायलों के नाम

नीता (42) निवासी मोहद्दीनपुर गागौरी लखनऊ, लवशिखा (13) पुत्री संदीप, नैतिक (15) पुत्र सज्जन, रितिक (12) पुत्र सज्जन, कार्तिक (09) पुत्र संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ, प्रांशु (13) पुत्र सुशील निवासी गुलड़िया काकौरी लखनऊ, संजीवन (43) निवासी सैथा लखनऊ, गीता (42) निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ, सुशील कुमार (30) पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना काकौरी लखनऊ, शशि देवी (44) निवासी ककौरी लखनऊ, चमचम (4), सावित्री देवी (41) निवासी ककौरी थाना, लखनऊ, आरोही (1.5), रिया (16) पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा लखनऊ, पूनम (29) निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ, फूलमती (40) निवासी मोहद्दीनपुर, सारिका (13), रूबी (29) निवासी लखनऊ।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article