देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
ड्राइविंग सीट पर अपनी बेटी को गोद में लेकर चला रहा गाड़ी, भड़क उठे लोग
03:00 PM Jul 27, 2024 IST | Simran Sachdeva
Driving car video : सोशल मीडिया में आपको कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। जिसमें से कुछ वीडियो हंसाते हैं गुदगुदाते हैं, तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको डरा देते हैं। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दोनों वायरल (Driving car video) हो रहा है। जहां बच्चों को सुरक्षित रखना पेरेंट्स के सबसे मौलिक कर्तव्यों में से एक है। लेकिन इस वायरल वीडियो में एक शख्स अपनी छोटी बच्ची को गोद में बैठाकर गाड़ी को चला रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स ने उस शख्स की इस "गैर-जिम्मेदाराना" हरकत की आलोचना की है।
Advertisement
यहां देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो (Driving car video) में देखा जा सकता है कि छोटी बच्ची गाड़ी चलाते समय अपने पिता की गोद में शांति से सोती हुई नज़र आ रही है। फिर थोड़ी देर बाद वो अपने पिता के साथ बात करती और खेलती हुई दिखाई दे रही है।
Advertisement
Looks adorable.
But in the event of a frontal collision and subsequent airbag deployment, the infant's skull would be accelerated at ~320km/hr 6-8 inches into the man's thoracic cage, killing both instantly.
Indian parents need a harsh reality check.pic.twitter.com/1KnhIDDwF5— Ashwin Rajenesh MD (@ashwinrajenesh) July 25, 2024
Courtesy : @ashwinrajenesh
Advertisement
बता दें कि इस वीडियो को @ashwinrajenesh के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि मुझे यकीन है कि यह पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है, और मैं वास्तव में विश्वास करना चाहता हूं कि बच्चों को खतरे में डालने का यह खतरनाक कृत्य उनके बेहतर फैसले की एक अनोखी चूक थी। आशा है कि वह और अन्य माता-पिता संभावित खतरों को महसूस कर सकते हैं, और बेहतर कर सकते हैं।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
कमेंट करते हुए एक यूजर (Driving car video) ने लिखा है कि खराब निर्णय,जोखिम मूल्यांकन और खतरे के बारे में जागरूकता। ऐसा तब होता है जब सड़क सुरक्षा की अज्ञानता और यातायात नियमों को लागू करने की कमी के साथ जुड़ जाती है। वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा- जब कार में कोई छोटा बच्चा और शिशु हों तो उन्हें सावधान रहने की जरूरत है। एक गलत निर्णय और गलती पूरी जिंदगी बदल सकती है।
Advertisement

Join Channel