Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अबू धाबी में एयरपोर्ट के पास ड्रोन से अटैक, यमन के हूती विद्रोहियों ने UAE में हमले की ली जिम्मेदारी

संयुक्त अरब अमीरात पर यमन के हूती विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल पर सोमवार को दो जोरदार धमाके हुए

05:12 PM Jan 17, 2022 IST | Desk Team

संयुक्त अरब अमीरात पर यमन के हूती विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल पर सोमवार को दो जोरदार धमाके हुए

संयुक्त अरब अमीरात पर यमन के हूती विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल पर सोमवार को दो जोरदार धमाके हुए। बताया जा रहा है कि ये हमले ड्रोन के जरिए किए गए हैं। हालांकि, ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अबू धाबी पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी है। 
Advertisement
बड़े हमले की योजना की प्लानिंग 
हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। इसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना आई। हालांकि, एयरपोर्ट को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है। पुलिस को आशंका है कि ऐसा ड्रोन हमलेके कारण हुआ है। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी  से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई है। 
घटनाओं की जांच शुरू की गई
इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं। लेकिन अब वो UAE को निशाना बना रहे हैं। सऊदी अरब में तेल टैंकरों और कई शहरों पर हूती विद्रोही मिसाइल अटैक कर चुके हैं। वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है। अब जांच की जा रही है कि यह हूती विद्रोहियों का हमला था या फिर किसी और ने हमले किए। 
Advertisement
Next Article