Drone Manufacturing Unit: नोएडा बनेगा एयरोस्पेस टेस्टिंग का हब, राजनाथ सिंह और CM योगी ने किया उद्घाटन
Drone Manufacturing Unit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नोएडा के सेक्टर-81 में राफे एमफाइबर ड्रोन निर्माण इकाई और रक्षा उपकरण एवं इंजन परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, सीएम योगी ने कहा कि ड्रोन, विमान इंजन और एयरोस्पेस परीक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं की स्थापना, उभरती वैश्विक चुनौतियों के सामने भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Drone Manufacturing Unit
भारत 1947 से ही चुनौतियों का सामना कर रहा है और ऑपरेशन सिंदूर ने युद्ध के इस नए युग में राष्ट्र की शक्ति का प्रदर्शन किया है। अगर आपके पास ताकत है, तो दुनिया आपके सामने झुकती है। जब शास्त्र (महाकाव्य) और शस्त्र (हथियार) साथ-साथ चलते हैं, तो शांति कायम होती है। महाराणा प्रताप की वीरता और शक्ति एवं अधिकार के प्रतीक के रूप में शेर के उदाहरण दिए।
'शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्र चिंता प्रवर्तते'
माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी के लोकार्पण हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
उत्तर प्रदेश को मिल रहे इस अत्याधुनिक केंद्र की सौगात हेतु… pic.twitter.com/QECm6caj87
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2025
CM Yogi
राष्ट्रीय रक्षा में उत्तर प्रदेश के योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य में नौ आयुध कारखाने कार्यरत हैं, जबकि आगरा, अलीगढ़, झांसी, चित्रकूट और कानपुर में फैले रक्षा गलियारे के लिए 12,500 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। लखनऊ में स्थापित ब्रह्मोस मिसाइल इकाई ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी क्षमताएं पहले ही साबित कर दी हैं। नई इकाई को बधाई देते हुए योगी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार देश की सुरक्षा और रक्षा विनिर्माण को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Defence Minister Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सुविधा को भारत के वैज्ञानिक और रक्षा नवाचार में एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह इकाई राष्ट्र को समर्पित है और रक्षा प्रौद्योगिकी में एक क्रांति का प्रतिनिधित्व करती है। 2017 में सिर्फ़ 10 लोगों के साथ शुरू हुई इस कंपनी में अब 3,600 से ज़्यादा वैज्ञानिक और इंजीनियर हैं।
ALSO READ: लखनऊ के CCS एयरपोर्ट का होगा विस्तार, अदाणी ग्रुप 10 हजार करोड़ का करेगा निवेश