Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाकुंभ में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ड्रोन शो का आयोजन

महाकुंभ में तीन दिन तक चलने वाले ड्रोन शो का आयोजन किया गया।

01:28 AM Jan 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

महाकुंभ में तीन दिन तक चलने वाले ड्रोन शो का आयोजन किया गया।

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को प्रयागराज के क्षेत्रीय पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिन तक चलने वाले ड्रोन शो का आयोजन किया गया। विभाग की अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा ड्रोन उड़ाए गए। अपराजिता सिंह ने मीडिया को बताया कि तीन दिन तक यह शो चलने वाला है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस था। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से ड्रोन शो का आयोजित किया गया है। 2500 से अधिक ड्रोन कैमरे उड़ाए गए, जिसमें भगवान शंकर, उत्तर प्रदेश सरकार की थीम और समुद्र मंथन जैसे चित्रों का वर्णन किया गया है।

Advertisement

ड्रोन शो देखने उमड़ी भीड़

उन्होंने कहा कि आज का शो अपने आप में आधुनिक था। इसमें टेक्नोलॉजी का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया गया। इसको लेकर काफी दिनों से तैयारी की गई थी और यह शो काफी अच्छा रहा। साथ ही जनता को भी काफी पसंद आया है। इस ड्रोन शो के माध्यम से ‘दिव्य कुंभ, डिजिटल महाकुंभ 2025’ की झलक देखने को मिली है। ड्रोन शो को देखने के लिए उमड़ी भीड़ भी काफी उत्साहित नजर आई। एक श्रद्धालु ने बताया कि पहली बार प्रयागराज में ड्रोन शो का आयोजन किया गया, जो देखने में काफी अच्छा था।

2500 से अधिक ड्रोन कैमरे उड़ाए गए

इस शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को दिखाया गया। साथ ही महाकुंभ का बारे में भी दिखाया गया है। श्रद्धालु आदित्य मिश्रा ने कहा कि आज मेला क्षेत्र में ड्रोन शो का आयोजन किया गया था। यह लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। इस शो को देखने वाला हर कोई शख्स काफी उत्साहित था और उनके चेहरे की खुशी भी इस पल को बयां कर रही थी।

Advertisement
Next Article